Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोरलूगाओ में सेप्ट 10 पर 40/60 एए गन की परीक्षण फायरिंग करेगी नौसेना तटीय बैटरी

    By Ayushi TyagiEdited By:
    Updated: Tue, 08 Sep 2020 12:46 PM (IST)

    नौसेना तटीय बैटरी मोरमुगाओ गुरुवार को 105 मिमी लाइट फील्ड गन और मोरमुगाओ हेडलैंड साडा गोवा से 40/60 एए गन की परीक्षण-फायरिंग करेगी।

    मोरलूगाओ में सेप्ट 10 पर 40/60 एए गन की परीक्षण फायरिंग करेगी नौसेना तटीय बैटरी

    पणजी, एएनआइ। नौसेना तटीय बैटरी, मोरमुगाओ गुरुवार को 105 मिमी लाइट फील्ड गन और मोरमुगाओ, हेडलैंड साडा, गोवा से 40/60 एए गन की परीक्षण-फायरिंग करेगी, जिसके लिए इस क्षेत्र के स्पष्ट रहने के लिए शिपिंग और मछली पकड़ने के जहाजों को चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, फायरिंग ड्रिल 10 सितंबर को सुबह 9 से 1 बजे के बीच की जाएगी। डेंजर ज़ोन मोरमुगाओ हेडलैंड फ्लैग स्टाफ की स्थिति से 220 से 260 डिग्री की दूरी पर स्थित है, जो समुद्र में 15 समुद्री मील की दूरी तक और 7100 मीटर की ऊंचाई तक है।

    जारी रखने की अवधि के दौरान फायरिंग के सुचारू संचालन के लिए और सार्वजनिक सुरक्षा, नौवहन, बंदरगाह शिल्प, मछली पकड़ने / अन्य जहाजों और सामान्य जनता से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है कि नेवल कोस्टल बैटरी और खतरे के क्षेत्र को साफ रखने के लिए अनुरोध किया गया है। 

     मध्य प्रदेश के जबलपुर  के एलपीआर रेंज में 155 एमएम सारंग गन  की टेस्टिंग सफल

    बता दें कि कुछ महीने पूर्व ही मध्य प्रदेश के जबलपुर  के एलपीआर रेंज में चल रही ताकतवर 155 एमएम सारंग गन  की टेस्टिंग सफल हुई थी। दरअसल, जबलपुर के एलपीआर रेंज में इन उन्नत तोपों का परीक्षण लंबे समय से किया जा रहा था।  जबलपुर के जीसीएफ याने गन कैरिज फैक्ट्री और वीएफजे याने व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में इन तोपों के अपग्रेडेशन का काम किया जा रहा था। 

    ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले 3 सालों में 300 सारंग तोप भारतीय सेना को सौंपी जाएंगी। जिसकी पहली खेप में 7 सारंग लगभग पूरी तरीके से सफल पाई गई हैं। एलपीआर रेंज में जब इसका परीक्षण किया गया तो यह सभी मानकों में सफल रही है।

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 330 नए मामले, 2 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

    comedy show banner