Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता: लॉ कॉलेज में गैंगरेप मामले में महिला आयोग सख्त, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट

    यह घटना पिछले साल अगस्त महीने में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद हुई। इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल देखने को मिला था। 

    By Sakshi Pandey Edited By: Sakshi Pandey Updated: Fri, 27 Jun 2025 03:40 PM (IST)
    Hero Image

    साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज

    एएनआई, नई दिल्ली। कोलकाता के लॉ कॉलेज में एक महिला के साथ कथित तौर पर रेप किया गया। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले पर खुद संज्ञान लिया है। मामले पर महिला आयोग ने बयान जारी करते हुए कहा कि एक छात्रा के साथ लॉ कॉलेज परिसर में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया। मामले पर आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है और तीन दिनों के अंदर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग ने कहा, "अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर गहरी चिंता व्यक्त की है और बीएनएस की धाराओं के तहत तत्काल और समयबद्ध जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीड़िता को बीएनएसएस की धारा 396 के तहत मुआवजे के साथ-साथ उसकी पूरी मेडिकल, मनोवैज्ञानिक और कानूनी मदद करने की जरूरत पर जोर दिया। आयोग ने 3 दिनों के अंदर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है।"

    महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने उठाए सवाल

    एनसीडब्ल्यू सदस्य अर्चना मजूमदार ने कहा, "यह चौंकाने वाला है। एक मां के तौर पर, पश्चिम बंगाल की एक महिला के तौर पर, मैं बहुत परेशान हूं। हमने स्वत: संज्ञान लिया है, हमने डीजीपी से 72 घंटे के भीतर विस्तृत जानकारी मांगी है, जिसमें गिरफ्तारी, धाराएं, अपराध स्थल की जांच, मेडिकल जांच और सब कुछ शामिल है. मैं आज या कल में पीड़िता से मिलूंगी। मैंने संबंधित पीएस के प्रभारी अधिकारी से भी बात की है। उन्होंने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जो भी कार्रवाई की जा रही है, मेरा सवाल यह है - ऐसा क्यों हुआ? महिलाओं, छात्राओं की सुरक्षा कहां है? घटनाएं दिन-प्रतिदिन अपनी संख्या और तीव्रता में बढ़ती जा रही हैं। जो लोग ऐसा कर रहे हैं वे 'राजाओं के राजा' हैं क्योंकि उन्हें पता है कि सत्ताधारी पार्टी के साथ उनके अच्छे संबंध हैं और वे उन्हें अच्छी तरह जानते हैं। इसलिए, कानून और व्यवस्था उनके लिए नहीं है."

    क्या है मामला?

    शिकायत के मुताबिक, कोलकाता के दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज कैंपस में एक महिला के साथ बुधवार को शाम 7 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 10 बजकर 50 मिनट तक गैंग रेप हुआ। महिला की शिकायत के बाद जांच की गई और मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो छात्र और कॉलेज का एक स्टाफ शामिल है। जो स्टाफ है वो लॉ कॉलेज का पूर्व छात्र है और अभी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की स्टूडेंट विंग का नेता है।

    आरोपियों की हुई पहचान

    महिला की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के मुताबिक, मुख्य आरोपी 31 साल का मोनोजीत मिश्रा है और वो तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) के दक्षिण कोलकाता जिले का मौजूदा महासचिव है। इसके अलावा फर्स्ट ईयर स्टूडेंट जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी की आरोपियों के रूप में पहचान हुई है।

    पीड़ित महिला के मुताबिक, मोनोजीत मिश्रा ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसे उसने ये कहते रिजेक्ट कर दिया कि उसका एक प्रेमी है। इस बात से मोनोजीत नाराज हो गया। इसके बाद आरोपी ने उसे जबरन एक कमरे बंद किया और प्रेमी को जान से मारने के साथ-साथ उसके माता-पिता को गिरफ्तार कराने की धमकी दी।

    ये भी पढ़ें: कोलकाता: आरजी कर कांड के बाद अब लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार