Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों की हत्या के विरोध में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर प्रदर्शन

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2016 12:37 AM (IST)

    बिहार और झारखंड मे पत्रकारों की हत्या के विरोध में एनयूजे की तरफ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया।

    जासं, नई दिल्ली : बिहार व झारखंड में पत्रकारों की हुई हत्या के विरोध में नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट (एनयूजे) ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने पत्रकारों की हत्या करने वालों को गिरफ्तार करने व इन घटनाओं की सीबीआइ जांच करने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- पत्रकार हत्याकांड : पोस्टमॉर्टम से खुलासा, करीब से मारी थीं पांच गोलियां

    इसके अलावा प्रभावित परिजनों को सरकार द्वारा 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की माग भी की गई। एनयूजे के अध्यक्ष रासबिहारी के नेतृत्व में पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। गृह मंत्री ने दोनों घटनाओं की रिपोर्ट राज्य सरकार से मंगाने सहित कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।