National Quantum Mission से देश में स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई क्षेत्रों को मिलेगी रफ्तार; 2031 तक चलेगा मिशन
नेशनल क्वांटम मिशन (एनक्यूएम) को लेकर यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों से जागरूकता अभियान शुरू करने निर्देश दिए। यूजीसी ने इस बीच मिशन से आने वाले बदलावों का जिक्र किया और बताया कि इससे बैकिंग सेवा स्वास्थ्य ऊर्जा और अंतरिक्ष कार्यक्रमों के क्षेत्र में तकनीकी स्तर पर बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। फिलहाल इस मिशन का शुरूआत इसी साल से की गई थी और यह 2030-31 तक चलेगा।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। छह हजार करोड़ से अधिक के नेशनल क्वांटम मिशन (एनक्यूएम) को लेकर यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों से जागरूकता अभियान शुरू करने निर्देश दिए है। साथ ही कहा है कि वह अपने संस्थान के शिक्षकों, शोधार्थियों और छात्रों को इस मिशन के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे और बताए कि इस मिशन से आने वाले दिनों में देश को कैसे बड़ा फायदा मिलेगा।
यूजीसी ने मिशन से आने वाले बदलाव का किया जिक्र
इसके साथ ही जो उच्च शिक्षण संस्थान इस मिशन से जुड़ना चाहते है, वह भी अपनी भूमिका को लेकर आगे आ सकते है। यूजीसी ने इस बीच मिशन से आने वाले बदलावों का जिक्र किया और बताया कि इससे बैकिंग सेवा, स्वास्थ्य, ऊर्जा और अंतरिक्ष कार्यक्रमों के क्षेत्र में तकनीकी स्तर पर बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। फिलहाल इस मिशन का शुरूआत इसी साल से की गई थी और यह 2030-31 तक चलेगा।
जानें क्या है क्वांटम टेक्नोलॉजी
क्वांटम टेक्नोलॉजी, क्वांटम सिद्धांत पर काम करता है, जो परमाणु और उप-परमाणु स्तर पर ऊर्जा और पदार्थ की प्रकृति के बारे में जानकारी प्रदान करता है। यह टेक्नोलॉजी आने वाले समय में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। क्वांटम टेक्नोलॉजी की मदद से डेटा और इंफॉर्मेशन को बहुत कम समय में प्रोसेस किया जा सकता है।
बता दें कि यह क्षेत्र हमारे जीने और काम करने के तरीके में क्रांति लाने की क्षमता रखता है। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जो कंप्यूटिंग, संचार, क्रिप्टोग्राफी और अन्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों में क्वांटम यांत्रिकी के अध्ययन और अनुप्रयोग से संबंधित है। आने वाले समय में ये तकनीक कंप्यूटिंग, संचार, साइबर सुरक्षा में व्यापक अनुप्रयोगों के साथ नए मोर्चे खोलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।