Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया का काम देश को दिशा देना, भारत के निर्माण में प्रेस का योगदान सराहनीय: प्रो. संजय द्विवेदी

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 03:57 PM (IST)

    National Press Day भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक संजय द्विवेदी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर तेजपुर विश्वविद्यालय असम द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वतंत्र विचारधारा से प्रेस ने देश को दिशा देने का काम किया है।

    Hero Image
    भारत के निर्माण में प्रेस का योगदान सराहनीय: प्रो. संजय द्विवेदी

    तेजपुर (असम)। National Press Day: "स्वतंत्र प्रेस एक जीवंत लोकतंत्र की नींव है। 138 करोड़ भारतीयों के कौशल, ताकत और रचनात्मकता दिखाने के लिए मीडिया का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जा सकता है। मीडिया का काम बेजुबानों को जुबान देना है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी), नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर तेजपुर विश्वविद्यालय, असम द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डी.के. भट्टाचार्य, कुलसचिव प्रो. वीरेन दास, 'द असम ट्रिब्यून' के कार्यकारी संपादक पीजे बरुआ और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. अभिजीत वोरा भी उपस्थित रहे।

    स्वतंत्र विचारधारा से प्रेस ने देश को दिशा देने का काम किया

    प्रो. द्विवेदी ने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन से आजादी के अमृत काल तक की इस यात्रा में अपनी निष्पक्ष सोच और स्वतंत्र विचारधारा से प्रेस ने देश को दिशा देने का काम किया है। लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाते हुए भारत के निर्माण में प्रेस का योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक आलोचना हो या फिर सफलता की कहानियों को उजागर करना, मीडिया भारत की लोकतांत्रिक भावना को लगातार मजबूत कर रहा है।

    JIMMC में प्रो. संजय द्विवेदी ने बच्चों को दिए पत्रकारिता के मूलमंत्र, बोले - लोगों का अखबार में है विश्वास

    मीडिया ने एक महत्वपूर्ण सहयोगी की भूमिका निभाई

    आईआईएमसी के महानिदेशक के अनुसार महत्वपूर्ण मुद्दों पर सामूहिक चेतना पैदा करने से लेकर व्यापक हित में सामाजिक व्यवहार को बदलने में योगदान देने तक, मीडिया ने एक महत्वपूर्ण सहयोगी की भूमिका निभाई है। इससे स्वच्छ भारत और जल संरक्षण जैसे अभियानों को व्यापकता देने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि मीडिया ने यह साबित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है कि एक प्रजातांत्रिक देश में पद और सत्ता के आधार पर इंसान-इंसान में भेद नही किया जा सकता। सभी मनुष्य समान हैं।

    NITI Aayog: पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद विरमानी बने नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य

    पत्रकारों पर सर्वाधिक खतरा

    प्रो. द्विवेदी के अनुसार पिछले दशकों में प्रेस की स्वतंत्रता के मामले में स्थितियां काफी बदली हैं। आज दुनियाभर में पत्रकारों पर सर्वाधिक खतरा है और भारत भी इस मामले में अछूता नहीं है। कुछ लोग विदेशी एनजीओ की रिपोर्ट्स का भी हवाला देते हैं, लेकिन इसके बावजूद मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि जितनी आजादी भारत में मीडिया को है, उतनी शायद ही किसी देश में होगी। उन्होंने कहा कि मीडिया ने एक व्यक्ति के जीवन के मूल अधिकारों के प्रति संघर्ष किया है और दोषियों को सजा दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    अगर मीडिया के पास आजादी न होती, तो क्या ऐसी खबरें दिखा पाना संभव था। इस अवसर पर 'वैश्वीकरण के युग में क्षेत्रीय पत्रकारिता' विषय पर एक पैनल डिस्कशन का आयोजन भी किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित 'वॉल मैगजीन' का विमोचन एवं 'असम में खेल पत्रकारिता' विषय पर विद्यार्थियों द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया।

    G20 Summit: अगले साल भारत में होगा जी20 सम्मेलन, पीएम मोदी बोले- क्रियाशील संगठन के तौर पर काम करेगा