Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Goa Crime News: गोवा में वाहन चोरी के मामले में राष्ट्रीय स्तर के स्नूकर खिलाड़ी गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की जांच

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 06:44 PM (IST)

    गोवा पुलिस ने बुधवार को चोरी सहित अन्य अपराधों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक राष्ट्रीय स्तर के एक स्नूकर खिलाड़ी भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इन दोनों आरोपियों की चोरी की घटना और दोपहिया वाहन चोरी में कथित संलिप्तता पाई गई है। पुलिस ने बताया कि स्नूकर खिलाड़ी सुलेमान शेख और उसके साथी शब्बीरसाहेब शलावाडी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    गोवा में राष्ट्रीय स्तर के स्नूकर खिलाड़ी को दोपहिया वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, पणजी। गोवा पुलिस ने बुधवार को चोरी सहित अन्य अपराधों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक राष्ट्रीय स्तर के एक स्नूकर खिलाड़ी भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इन दोनों आरोपियों की चोरी की घटना और दोपहिया वाहन चोरी में कथित संलिप्तता पाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय स्तर के स्नूकर खिलाड़ी गिरफ्तार

    जानकारी के अनुसार, स्नूकर खिलाड़ी ने हाल ही में राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया था। पुलिस अधीक्षक (उत्तरी गोवा) निधिन वलसन ने बताया कि स्नूकर खिलाड़ी सुलेमान शेख और उसके साथी शब्बीरसाहेब शलावाडी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। इन पर घरों में घुसकर वाहन चोरी करने का आरोप है।

    यह भी पढ़ेंः Goa: गोवा के पणजी में दर्दनाक हादसा, सीमेंट का खंभा टूटकर गिरने से 5 साल की बच्ची की मौत

    खिलाड़ी ने गोवा का किया था प्रतिनिधित्व

    पुलिस अधिकारी ने कहा, सुलेमान शेख ने राष्ट्रीय खेल 2023 में गोवा का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने कहा कि इन दोनों को कैसीनो की लत है, जिस वजह से उन्होंने अपराध को चुना।

    जानकारी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उत्तरी गोवा के पोरवोरिम में दो चोरियों, मापुसा और मर्दोल में एक-एक और दक्षिण गोवा के मडगांव में एक मोटरसाइकिल चोरी में मामले दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ेंः Goa National Games 2023: गोवा में खेले जा रहे नेशनल गेम्स में हरियाणा की बेटी शिल्पा ने सोना तो प्रियंका ने जीती चांदी

    आरोपी के पास से सोना बरामद

    पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से 17 लाख रुपये मूल्य का सोना और अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कम से कम 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया, फिर आरोपियों तक पहुंच बनी।

    पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों को पणजी के बाहरी इलाके पोरवोरिम में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को सड़क पर रोका गया, उनसे पूछताछ की गई तो वे भागने की कोशिश करने लगे। इसके बाद पुलिस ने उन दोनों का पीछा किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।