Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Goa National Games 2023: गोवा में खेले जा रहे नेशनल गेम्स में हरियाणा की बेटी शिल्पा ने सोना तो प्रियंका ने जीती चांदी

    नेशनल गेम्स गोवा (Goa National Games) में एथलेटिक्स हरियाणा के एथलीट खिलाड़ियों ने तीसरे दिन तक 1 स्वर्ण पदक 5 रजत और 1 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक जीते हैं। एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान (पानीपत) ने बताया कि नेशनल गेम्स गोवा में प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला वर्ग जेवलिन थ्रो इवेंट में शिल्पा रानी (जींद) ने 54 मीटर 82 सैंटीमीटर की बेहतरीन जेवलिन थ्रो कर स्वर्ण पदक विजेता बनकर हरियाणा राज्य का गौरव बढ़ाया।

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 01 Nov 2023 03:55 PM (IST)
    Hero Image
    गोवा में खेले जा रहे नेशनल गेम्स में हरियाणा की बेटी ने जीता सोना-चांदी

    जागरण संवाददाता, जींद। (Goa National Games 2023) नेशनल गेम्स गोवा में एथलेटिक्स हरियाणा के एथलीट खिलाड़ियों ने तीसरे दिन तक 1 स्वर्ण पदक, 5 रजत और 1 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक जीते हैं। एथलेटिक्स हरियाणा के मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ (फरीदाबाद)के द्वारा दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार 37वें नेशनल गेम्स का आयोजन गोवा में किया गया है। नेशनल गेम्स में एथलेटिक्स हरियाणा के 61 एथलीट खिलाड़ी 29 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक भाग लेंगे।

     प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला वर्ग जेवलिन थ्रो में शिल्पा रानी ने जीता सोना

    एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान (पानीपत) ने बताया कि नेशनल गेम्स गोवा में प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला वर्ग जेवलिन थ्रो इवेंट में शिल्पा रानी (जींद) ने 54 मीटर 82 सैंटीमीटर की बेहतरीन जेवलिन थ्रो कर स्वर्ण पदक विजेता बनकर हरियाणा राज्य का गौरव बढ़ाया।

    यह भी पढ़ें: गोवा में चल रही नेशनल गेम्स के एथलेटिक्स इवेंट में हरियाणा का अच्छा प्रदर्शन, एथलेटिक्स में अभी तक जीते इतने पदक

    प्रियंका सिंह ने जीता चांदी तो आंध्र प्रदेश की रश्मि ने कांस्य किया अपने नाम 

    प्रियंका सिंह चरखी (दादरी) ने 53 मीटर 75 सैंटीमीटर की दूरी पर जेवलिन फेंककर रजत पदक अपने नाम किया और इस इवेंट में कांस्य पदक रश्मि के शेट्टी (आंध्र प्रदेश) ने प्राप्त किया।

    एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष और ऐलानाबाद विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला, कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान सिंह भादू, महासचिव राजकुमार मिटान, उपाध्यक्ष राजीव खत्री, निदेशक नरेंद्र मोर,वरिष्ठ संयुक्त सचिव कुलदीप अहलावत, मुख्य चयनकर्ता यशपाल चोपड़ा,टीम कोच एवं मैनेजर जितेंद्र बांगर और जसवंत सिवाच ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

    यह भी पढ़ें: गोवा में खेले जा रहे 37वें राष्ट्रीय खेल में जम्मू कश्मीर के नाम अब तक 15 पदक, जानिए किस खेल में मिला मेडल