Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये मामला तो सात अजूबों में एक है', सोनिया-राहुल का जिक्र कर SC में ऐसा क्यों बोले सिंघवी?

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 09:07 PM (IST)

    National Herald Case यंग इंडियन को सेक्शन आठ के तहत नॉट फार प्रोफिट कंपनी बताते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कभी भी एक रुपया भी नहीं लिया मगर उनके खिलाफ अपराधिक आय का मामला बताना सफेद झूठ है। अभिषेक सिंघवी ने कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश के साथ बुधवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि एजेएल कांग्रेस की विरासत है।

    Hero Image
    National Herald Case: एजेएल-यंग इंडियन से जुड़े ईडी के केस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस ने एसोसिएटेड जनरल लिमेटेड एजेएल-यंग इंडियन से जुड़े ईडी के केस को आधारहीन बताते हुए इसे विश्व के सात अजूबों में एक करार दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नामी वकील अभिषेक सिंघवी ने ईडी के साथ-साथ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दुनिया में ऐसा कोई केस नहीं मिलेगा जिसमें एक रूपए या एक भी संपत्ति का इधर से उधर स्थानांतरण नहीं होने के बावजूद इसे मनी लॉंड्रिंग का केस बना दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाना सफेद झूठ: सिंघवी

    यंग इंडियन को सेक्शन आठ के तहत नॉट फार प्रोफिट कंपनी बताते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कभी भी एक रुपया भी नहीं लिया मगर उनके खिलाफ अपराधिक आय का मामला बताना सफेद झूठ है।

    अभिषेक सिंघवी ने कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश के साथ बुधवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि एजेएल कांग्रेस की विरासत है और इसे बचाने के लिए ही यंग इंडिया कंपनी की स्थापना की गई।

    सोनिया-राहुल के यंग इंडिया में डायरेक्टर बनने से जुड़े सवाल पर सिंघवी ने कहा कि जो पार्टी की विरासत का हिस्सा है उसमें कांग्रेस के नेता नहीं तो क्या आडवाणी निदेशक बनेंगे। कई दशकों के दौरान कांग्रेस ने आर्थिक संकट से उबरने के लिए एजेएल को 90 करोड़ रुपए का कर्ज दिया।

    एजेएल का पुनर्निमाण करने के लिए कर्ज मुक्त कंपनी बनाना जरूरी था इसलिए कानूनी तरीके से 90 करोड़ का लोन यंग इंडियन को कागज पर ट्रांसफर हुआ। उन्होंने कहा कि यंग इंडिया में आज भी एजेएल की हिस्सेदारी 99 प्रतिशत की है जिसकी 100 अचल संपत्तियां हैं। 

    ईडी से भी सिंघवी ने पूछे सवाल 

    सिंघवी ने कहा कि अनुच्छेद आठ कंपनी के तहत इसके निदेशक या शेयर होल्डर एक रूपए भी नहीं ले सकते और कोई लाभ यदि होता भी है तो यह कंपनी में ही जाएगा। ईडी पर सवाल दागते हुए उन्होंने कहा कि इसमें प्रोसिड ऑफ क्राइम और मनी ट्रेल कहा हैं। जयराम रमेश ने कहा कि जब एजेएल पर बहुत कर्ज चढ़ तो कांग्रेस ने 2002-2011 के बीच 100 बैंक ट्रांजेक्शन-चेक के माध्यम से उसे 90 करोड़ का लोन दिया जो वीआरएस, गेच्यूटी, प्रोविडेंड फंड, टैक्स तथा बिजली बिल अदा करने के काम आया।

    चूंकि एजेएल पर लोन था ऐसे में इसके ऑपरेशन रूक गए थे तो कर्ज को शेयर में बदल करके एक नई कंपनी यंग इंडियन में ट्रांसफर कर दिया गया। जयराम ने साफ किया कि यंग इंडियन ने एजेएल का टेक ओवर नहीं किया है और सारी संपत्तियां तथा आय उसकी है।

    सोनिया गांधी को दो दिनों तक तो राहुल गांधी को पांच दिन और 55 घंटे बुलाकर पूछताछ करने के बाद भी कोई साक्ष्य नहीं मिला तो यह फर्जी चार्जशीट ईडी ने फाइल की है जो इस सरकार की बौखलाहट ही नहीं उसके मानसिक और नैतिक दिवालियापन को दर्शाता है। 

    यह भी पढ़ें: क्या है 'Waqf By User' संपत्ति, जिसका कोर्टरूम में बार-बार जिक्र करते रहे सिंघवी?