Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाथरूम में बम है...', नासिक के प्राइवेट स्कूल को धमकी मिलने से मचा हड़कंप

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 07:47 AM (IST)

    महाराष्ट्र के नासिक स्थित एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिससे परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। साइबर पुलिस ईमेल भेजने वाले की खोज में जुटी है। नासिक कैंब्रिज हाई स्कूल को यह धमकी रात में 245 बजे ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    नासिक के स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में मौजूद एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल को आधी रात में धमकी भरा मैसेज मिला। सुबह मैसेज पढ़ते ही पूरे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, कई घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस संदेश भेजने वाले को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।

    नासिक के वडा पथरी रोड पर स्थित नासिक कैंब्रिज हाई स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह धमकी रात को करीब 2:45 बजे मिली थी। साइबर पुलिस ईमेल को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।

    इंस्पेक्टर तृप्ति सोनवणे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया-

    इंदिरानगर पुलिस स्टेशन को सूचना मिली की फेक ईमेल से रात को लगभग 2:45 बजे बम की धमकी मिली है। धमकी में लिखा था कि नासिक के वडा पाथा रोड पर स्थित कैंब्रिज हाई स्कूल के बाथरूम में बम है। पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। बम स्क्वाड ने पूरे स्कूल परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया। मगर, कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है और स्कूल पूरी तरह से सुरक्षित है।

    बता दें कि स्कूलों को झूठी बम की धमकी अक्सर ही मिल रही है। कुछ दिन पहले राजस्थान के जयपुर में स्थित कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सर्च ऑपरेशन के बाद यह एक फेक जानकारी निकली। वहीं, धमकी भेजने वाला ईमेल चेन्नई में ट्रेस किया गया था।

    यह भी पढ़ें- 'पूरी तरह से हो गया सफाया', अमित शाह ने इस इलाके में नक्सलवाद खत्म करने का किया दावा