मध्य प्रदेश में युवकों के साथ बर्बरता, नंगा कर गुप्तांग पर हमला; वीडियो वायरल होने के बाद मचा हंगामा
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र में दो युवकों के साथ हुई बर्बर मारपीट का वीडियो वायरल होने से आक्रोश फैल गया है। वीडियो में युवकों को निर्वस्त्र कर गुप्तांग पर भी हमला किया गया है। घटना एक महीने पुरानी बताई जा रही है जिसमें शामिल तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जेएनएन, नरसिंहपुर। जिला के गोटेगांव थाना अंतर्गत आने वाली झौतेश्वर चौकी क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों के साथ बेरहमी से हुए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आरोपियों पर कार्रवाई की मांग तेज हो गयी।
मारपीट की घटना में उसी समय एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि मारपीट के दौरान युवकों को निर्वस्त्र कर उनके गुप्तांग पर भी बर्बरता करते हुआ मारा गया है।
मामला दर्ज लेकिन गिरफ्तारी नहीं
वीडियो के सामने आते ही जिले के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना एक माह पुरानी बताई जा रही हैं, लेकिन अब जाकर यह सामने आई है। घटना में शामिल तीन आरोपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया गया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस की लापरवाही और ढिलाई को लेकर लोगों में नाराजगी है। वायरल वीडियो के बाद जब मीडिया ने पुलिस से सवाल किए तो एएसपी का कहना था कि "मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था, इसलिए अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई।"
मामले को लेकर उठ रहे सवाल
अब सवाल यह उठ रहा है कि जब वीडियो में बर्बरता साफ-साफ दिख रही है, तो फिर आरोपियों को अब तक क्यों नहीं पकड़ा गया? क्या प्रशासन किसी दबाव में है या फिर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
एसएसपी संदीप भूरिया ने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो संज्ञान में लाया गया है, यह 15 जून 2025 की घटना बताई जा रही है। इस संबंध में पूर्व में ही 455/25 गोटेगांव थाना में शिकायत दर्ज कर ली गई है। जिसमें तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध है। और अग्रिम विवेचना जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।