Video Viral: उन्नाव की सड़क पर गजब का तमाशा, नशे में युवक सांड़ से लड़ बैठा, लोग वीडियो बनाते रहे
उन्नाव का सांड़ से युवक की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है। एक युवक शर्ट पैंट उतारकर एक सांड़ से लड़ता दिख रहा है। आसपास लोगों की भीड़ लग जाती है। देखते ही देखते सांड़ की सींग पकड़कर उसे पीछे छकेलता तो कभी गर्दन घुमाता। घटना बांगरमऊ के लखनऊ रोड चौराहे की बताई जा रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण. बांगरमऊ (उन्नाव)। यूपी के उन्नाव में बीच सड़क एक युवक और सांड़ की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक शर्ट और पैंट उतारता है और सांड़ से भिड़ जाता है। युवक को हटाने के बजाय लोग उसका वीडियो बनाने में लग जाते हैं। इस दौरान चौराहे पर जाम लग जाता है।
सड़क से गुजर रहे लाल रंग के सांड़ को देख एक युवक ने झटके में शरीर से शर्ट उतारी और उसका रास्ता रोककर भिड़ गया। करीब 10 मिनट तक उसका ड्रामा चलता रहा। कभी वह सांड़ की सींघ पकड़कर उसे पीछे हटाने की कोशिश करता तो कभी ताल ठोकने लगता। इस दौरान वाहनों के खड़े होने से जाम लग गया।
उन्नाव में युवक और सांड़ की फाइट #Unnao #viralvideo pic.twitter.com/AkLRco7BjJ
— Anurag shukla (@Aanuragshukla) July 14, 2025
एक किमी दूर तक वाहनों की कतार लग गई। युवक को सड़क से हटाने की जगह लोग उसका वीडियो बनाते रहे। इंटरनेट मीडिया पर भी यह वीडियो प्रसारित हुआ है। पुलिस ने युवक को मानसिक मंदित बताया, जबकि स्थानीय लोग उसके नशे में होने की चर्चा करते रहे। वीडियो रविवार का बताया जा रहा है।
बांगरमऊ नगर के लखनऊ रोड चौराहे का एक वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। जिसमें एक युवक ताल ठोकता हुआ सड़क से गुजर रहे सांड़ का रास्ता रोकता ही नहीं दिख रहा, बल्कि उससे भिड़ते हुए भी नजर आ रहा है। दावा किया गया है कि युवक नशे की हालत में था। सबसे पहले युवक ने अपनी शर्ट उतारी और फिर पैंट उतारकर सांड़ से भिड़ने की कोशिश करने लगा।
कभी वह सांड़ की सींग पकड़ रहा है तो कभी कान पकड़कर उसे पीछे धकेलने की कोशिश कर रहा है। युवक का ड्रामा देख उसे हटाने की जगह मौजूद लोग मजे लेकर उसका वीडियो बनाते रहे। शुरू में चौराहे पर खड़े होमगार्ड ने युवक को हटाने का प्रयास किया लेकिन युवक के न मानने पर पीछे हट गया।
गनीमत रही कि सांड़ ने युवक को पटका नहीं, वरना युवक बड़ी अनहोनी का शिकार हो सकता था। लगभग 10 मिनट तक चले इस ड्रामे से सड़क पर जाम लग गया। सांड़ के जाने के बाद युवक खुद सड़क से किनारे आया और यातायात पुनः शुरू हो सका। कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि युवक के मानसिक मंदित होने का पता चला है, जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।