Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Modi 3.0 Oath Updates: नरेंद्र मोदी नौ जून को शाम सवा 7 बजे लेंगे पीएम पद की शपथ, लगातार तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री

    Updated: Fri, 07 Jun 2024 09:27 PM (IST)

    Modi 3.0 Oath Updates लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नरेंद्र मोदी को इस दौरान पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। राष्ट्रपति भवन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी नौ जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शपथ लेंगे।

    Hero Image
    नरेंद्र मोदी नौ जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर पीएम पद की शपथ लेंगे। फाइल फोटो।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नरेंद्र मोदी को इस दौरान पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। राष्ट्रपति भवन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी नौ जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शपथ लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने बजे शपथ लेंगे पीएम मोदी?

    राष्ट्रपति भवन ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नौ जून को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। मालूम हो कि इससे पहले पीएम मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकर की थी और एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

    चेंज ऑफ गार्ड समारोह में बदलाव

    वहीं, राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह और राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों को संबोधित करने की तैयारी के कारण राष्ट्रपति भवन में 8, 15 और 22 जून को चेंज ऑफ गार्ड समारोह (Change of Guard Ceremony) नहीं होगा।

    तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी

    इससे पहले संसद के सेंट्रल हॉल में आज NDA की बैठक हुई। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुना गया। संसद के सेंट्रल हॉल में हुई एनडीए की इस बैठक में सभी नव-निर्वाचित सांसद शामिल हुए।

    यह भी पढ़ेंः

    Modi 3.0 Oath Updates: राष्ट्रपति मुर्मु से मिल नरेंद्र मोदी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 9 जून को लेंगे PM पद की शपथ

    Lok Sabha Election 2024: 'जेल में बंद अपराधियों के सांसद बनने पर दखल दे संसद', विशेषज्ञों ने की संविधान में संशोधन की मांग