Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'संकोच नहीं, मुंहतोड़ जवाब दो', पाकिस्तान के खिलाफ सेना को हरसंभव एक्शन लेने का आदेश

    प्रधानमंत्री ने कहा है कि जो भी उचित कार्रवाई हो उसमें कोई संकोच न करें। पाकिस्तान की ओर से होने वाले किसी भी आक्रमण का उतनी ही तीव्रता से तत्काल जवाब दिया जाना चाहिए। जनरल द्विवेदी ने आश्वस्त किया कि पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए सेना पूरी तरह से तैयार है।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Thu, 08 May 2025 09:41 PM (IST)
    Hero Image
    सीमा के नजदीकी रहने वाले आम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से सटे नियंत्रण पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना को आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

    प्रधानमंत्री मोदी ने सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मुलाकात की और सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग से उपजे हालात का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने सेना को पाकिस्तानी फायरिंग का माकूल जवाब देने को भी कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोर्टार और रॉकेट लांचर से हमला कर रहा पाक

    उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने प्रधानमंत्री को बताया कि किस तरह पाकिस्तान पिछले दो दिनों से मोर्टार और रॉकेट लांचर जैसे बड़े हथियारों का इस्तेमाल सीमा पार फायरिंग के लिए कर रहा है। इसे नाकाम किया जा रहा है कि फिर भी जान-माल की क्षति हुई है। मरने वालों में औरतें और बच्चे भी हैं।

    जनरल द्विवेदी ने यह भी बताया कि नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीकी रहने वाले आम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इन्हें पाकिस्तानी गोलों की पहुंच से काफी दूर रखा जाएगा। वैसे प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम में आतंकी हमले का माकूल जवाब देने के लिए सेना को पहले ही खुली छूट दे दी थी।

    यह भी पढ़ें: देश के 15 शहरों पर हमले की कोशिश, बाल भी बांका नहीं कर पाया पाकिस्तान; जानिए भारत की ढाल 'सुदर्शन' क्यों है खास