Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi: सबसे लंबे समय तक पद पर बने रहने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड टूटा

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 07:04 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंदिरा गांधी को पीछे पछाड़कर भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति बन गए हैं। शुक्रवार 25 जुलाई को प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल के 4078 दिन पूरे करने के साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया है और सबसे लंबे समय तक रहने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं।

    Hero Image
    सबसे लंबे समय तक रहने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी (फोटो- एक्स)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लंबी राजनीतिक यात्रा में कई कीर्तिमान अपने नाम कर चुके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खाते में एक और नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। शुक्रवार, 25 जुलाई को प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल के 4078 दिन पूरे करने के साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया है और सबसे लंबे समय तक रहने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरेन्द्र मोदी 1947 के बाद पैदा हुए पहले प्रधानमंत्री

    इसके साथ ही वह राज्य और केंद्र मिलाकर लगातार 24 वर्षों तक सरकार का नेतृत्व कर चुके हैं, जो सभी प्रधानमंत्रियों के बीच एक रिकॉर्ड है। नरेन्द्र मोदी 1947 के बाद पैदा हुए गैर-हिंदी भाषी राज्य से सबसे लंबे समय तक रहने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।

     पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा

    यहां यह आंकड़ा उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक लगातार 4077 दिनों तक प्रधानमंत्री रही थीं। जबकि मोदी 25 जुलाई, 2025 को अपने कार्यकाल के 4078 दिन पूरे कर रहे हैं।

    राज्य या केंद्र में लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार के प्रमुख के तौर पर जो सबसे लंबे कार्यकाल के रूप में पीएम मोदी की उपलब्धि में यह एक और मील का पत्थर है।

     सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री

    प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल में कुछ अन्य रोचक तथ्य भी शामिल हैं। मसलन, वे पहले और एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनका जन्म भारत की आजादी के बाद हुआ। वे सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं।

    पीएम मोदी भारत के सभी प्रधानमंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के बीच एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने किसी पार्टी के नेता के रूप में लगातार छह चुनाव जीते हैं। उन्होंने 2002, 2007 और 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव जीते हैं।

    अब पीएम मोदी से आगे सिर्फ जवाहरलाल नेहरू

    यहां उल्लेखनीय यह भी है कि लगातार सबसे अधिक दिन पीएम रहने के मामले में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू शीर्ष पर हैं। वह 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक यानी लगातार कुल 6126 दिन तक इस पद पर रहे। पीएम मोदी को इस रिकार्ड की बराबरी के लिए अभी 2048 दिन के कार्यकाल की और आवश्यकता है।

    यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के विदेशी दौरों पर 2021 से 2024 तक खर्च हुए 295 करोड़, सबसे अधिक खर्च इन पांच देशों की यात्रा पर हुए