'दिल्ली में 16 वर्षों में हुई गलतियों को सुधार कर विकास करना है'
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोहिणी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने मुझे अपना बना लिया है। पीएम ने कहा कि दिल्ली में किरण बेदी को जीत जरूर मिलेगी। लोकसभा चुनाव में सातों सीटों पर जीत
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोहिणी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने मुझे अपना बना लिया है। पीएम ने कहा कि दिल्ली में किरण बेदी को जीत जरूर मिलेगी। लोकसभा चुनाव में सातों सीटों पर जीत दिलाने का सभी को आभार। मैं दिल्ली की जनता के आशीर्वाद का कर्ज जरूर चुकाऊंगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली का पूरी दुनिया में नाम है और दिल्ली से ही पूरी दुनिया भारत का आकलन करती है। आज दिल्ली के विकास के अवसर की जरूरत है। दिल्ली का विकास करके आपके प्यार का कर्ज उतारूंगा।
सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पिछले सोलह साल की गल्तियों को सुधारना है। दिल्ली को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी मेरी है। घिसी-पिटी बातें अब लोगों के गले नहीं उतरती हैं। पीएम ने कहा कि उनका मकसद विद्युत क्रांति लाने का है। दिल्ली को जनरेटर मुक्त कर पावर जनरेशन केपिटल बनाना है। उन्होंने जनता से वादा किया कि 2022 तक हर गरीब के पास अपना एक घर होगा। जो लोग हमसे महंगाई की बातें पूछते हैं। मैं उनसे यह सवाल करता हूं कि एक साल पहले गैस सिलिंडर के दाम 1200 रुपये था। हमने गैस सिलिंडर सस्ता किया है और अब सिलिंडर 605 रुपये में मिलता है।
वहीं आप पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि आप ने दिल्ली को बर्बाद किया। पीएम ने कहा कि आप ने दिल्ली में अस्थाई सरकार बनाई थी। जिससे दिल्ली का विकास रुक गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे तो किसी को यह पता नहीं था कि भाजपा को सात सीटें मिलने जा रही हैं। लेकिन आप लोगों के आशीर्वाद और प्यार से हम सातों सीटें जीत गए। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं उसे ब्याज सहित वापस करूंगा। अपने संबोधिन में पीएम ने कहा कि हमसे कोई गरीबी की बात न करे तो अच्छा है, क्योंकि हमसे अधिक कोई गरीबों की परवाह नहीं कर सकता है। हमने बचपन से गरीबी देखी है।
पीएम ने कहा कि दिल्ली झूठ और फरेब से कब तक चलेगी। कांग्रेस कहती है कि एक्ट्स में बदलाव क्यों किया जा रहा है। हम कहते बिना बदलाव के विकास संभव नहीं है।
गौरतलब है कि इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में दो रैलियां कर चुके हैं। यह पीएम की तीसरी चुनावी रैली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।