Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नकल के लिए अकल चाहिए...', ओवैसी का गलत तस्वीर को लेकर पाकिस्तान पर तंज; असीम मुनीर की खोली पोल

    Updated: Tue, 27 May 2025 12:21 PM (IST)

    एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर और पीएम शहबाज शरीफ पर तंज कसते हुए उन्हें बेवकूफ जोकर बताया। उन्होंने एक कार्यक्रम में भारत के खिलाफ ऑपरेशन बुनियान अल-मरसूस की नकली फोटो दिखाई जो असल में चीनी सैन्य ड्रिल की थी। ओवैसी ने कहा कि नकल के लिए अकल चाहिए। पाकिस्तान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि वे सही तस्वीर भी नहीं दे सकते।

    Hero Image
    ओवैसी का पाकिस्तान पर तंज (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एआईएमआईएम चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर और पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ पर तंज कसा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर को 'बेवकूफ जोकर' कहा गया, क्योंकि उन्हें एक हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम के दौरान भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में शुरू किए गए ऑपरेशन बुनियान अल-मरसूस की नकली फोटो पकड़े देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें असीम मुनीर ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को ‘ऑपरेशन बुनियान अल-मरसूस’ की एक तस्वीर गिफ्ट की, जो असल में 2019 की चीनी सैन्य ड्रिल की फोटो थी। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और विदेश मंत्री इशाक डार सहित टॉप राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व ने भाग लिया था।

    'पाकिस्तान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए'

    ओवैसी ने इस बात के लिए तंज करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। ये लोग एक असली तस्वीर तक नहीं दे सकते। नकल करने के लिए भी अकल चाहिए, और इन नालायकों को अकल भी नहीं है।’

    कुवैत में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'ये बेवकूफ जोकर भारत के साथ मुकाबला करना चाहते हैं। उन्होंने 2019 की चीनी सेना की ड्रिल की एक फोटो दी और दावा किया कि यह भारत पर जीत है। वे एक सही फोटो भी गिफ्ट में नहीं दे सकते।'

    ओवैसी ने पाकिस्तानी नेताओं की आलोचना

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने भारत पर आतंकी हमलों में भूमिका के लिए पाकिस्तानी नेताओं की आलोचना की है।

    बता दें ऐसा पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपने सैन्य अभियानों के बारे में गलत जानकारी फैलाने की कोशिश की है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने 15 मई को देश की वायुसेना की प्रशंसा करने के लिए ब्रिटेन स्थित अखबार के एक लेख की फर्जी तस्वीर का इस्तेमाल किया।

     यह भी पढ़ें: भारत से बातचीत और सुलह के लिए गिड़गिड़ा रहा पाक, शहबाज शरीफ ने कहा, 'हम सभी विवादों को सुलझाना चाहते हैं'