Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत से बातचीत और सुलह के लिए गिड़गिड़ा रहा पाक, शहबाज शरीफ ने कहा, 'हम सभी विवादों को सुलझाना चाहते हैं'

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 27 May 2025 09:17 AM (IST)

    India Pakistan conflict ऑपरेशन सिंदूर में मात खाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के साथ शांति वार्ता की इच्छा जताई है जिसमें कश्मीर आतंकवाद जल और व्यापार जैसे मुद्दों का समाधान शामिल है। ईरान में राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में शहबाज ने कहा कि वे शांति के लिए भारत से बातचीत को तैयार हैं।

    Hero Image
    India Pakistan conflict ईरान पहुंचे शहबाज शरीफ ने भारत से शांति वार्ता की अपील की। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर, आतंकवाद, जल एवं व्यापार समेत सभी मुद्दों के समाधान के लिए सोमवार को भारत के साथ शांति वार्ता की इच्छा व्यक्त की। 

    उन्होंने यह इच्छा चार देशों की यात्रा के दूसरे चरण में ईरान पहुंचने के बाद व्यक्त की।

    भारत से शांति वार्ता चाहते हैंः शहबाज

    तुर्किए से ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचने के बाद शहबाज (India Pakistan conflict) ने राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने मुलाकात की। बाद में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में शहबाज ने कहा कि वह शांति की खातिर भारत के साथ बातचीत को तैयार हैं। साथ ही भारत द्वारा युद्ध का रास्ता चुनने पर जवाबी कार्रवाई की धमकी भी दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहबाज ने फिर किया फर्जी जीत का दावा

    शहबाज ने कहा, ''अगर वे आक्रामक बने रहना चुनते हैं, तो हम अपने क्षेत्र की रक्षा करेंगे.. जैसा हमने कुछ दिन पहले किया है। लेकिन अगर वे शांति के मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं, तो हम दिखाएंगे कि हम वास्तव में गंभीरता एवं ईमानदारी से शांति चाहते हैं।'' 

    शहबाज ने दावा किया कि भारत के साथ चार दिवसीय संघर्ष में पाकिस्तान विजयी रहा। 

    भारत दे चुका साफ संदेश

    उल्लेखनीय है कि भारत स्पष्ट कर चुका है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल उसके कब्जे वाले कश्मीर की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा।शहबाज ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान पेजेश्कियन की ¨चता की सराहना भी की। साथ ही इस दौरान पाकिस्तान का दौरा करने के लिए ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची को सराहा और उन्हें उत्कृष्ट राजनयिक कहा। 

    शहबाज के साथ उप-प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री इशाक डार, सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर, आंतरिक मंत्री मोहसिन रजा नकवी, सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार और प्रधानमंत्री के विशेष सहायक तारिक फातमी भी गए हैं।