मर गई इंसानियत! पत्नी की लाश लेकर मदद मांगता रहा पति, कोई नहीं रुका तो बाइक पर बांधा- VIDEO
महाराष्ट्र के नागपुर में एक दुखद घटना सामने आई जहां एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई। मदद न मिलने पर पति शव को बाइक पर बांधकर घर ले गया। यह घटना नागपुर-जबलपुर हाईवे पर हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नागपुर से मानवता को झकझोर देने वाला एक सामने आया है, यहां हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार को टक्कर मार दी, इस टक्कर में बाइक पर बैठी उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
मृत पत्नी को घर ले जाने के लिए कोई भी मदद न मिलने पर बेबस पति ने पत्नी की लाश को बाइक पर बांधा और घर की ओर निकल पड़ा। ये दिल दहला देने वाली घटना नागपुर-जबलपुर हाईवे पर 9 अगस्त को हुई, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
पत्नी के शव को बाइक पर बांध कर ले गया पति
वायरल वीडियो में अमित यादव को मोटरसाइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है और उनकी पत्नी का शव पिछली सीट से बंधा हुआ है और लटक रहा है।
तस्वीरें काफी हैं, लाचारी बयां करने के लिए...
नागपुर में एक व्यक्ति की पत्नी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। मौके पर किसी से मदद ना मिलने के कारण, हताश पति ने शव को बाइक पर ही ले जाने का फैसला लिया।
वीडियो हैरान करने वाला है...#Video #Nagpur #ViralVideos pic.twitter.com/qDpW60Rxe2
— Abhinav Tripathi🇮🇳 (@abhinavthink) August 11, 2025
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचला
पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के रहने वाले अमित यादव अपनी पत्नी ग्यारसी के साथ नागपुर के लोनारा से अपने गांव करणपुर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही ग्यारसी सड़क पर गिर गईं और ट्रक उन्हें कुचलते हुए वहां से फरार हो गया।
मदद के लिए लगाता रहा गुहार, कोई नहीं रुका
पुलिस ने बताया, अमित यादव ने वहां से गुजर रहे लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई भी नहीं रुका। जब कोई चारा न बचा, तो उसने ग्यारसी के शव को दोपहिया वाहन से बांधकर उसे घर ले गया। बाद में एक पुलिस वैन ने मोटर साइकिल को रोका और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागपुर के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ले गई।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- भदोही में चालक को आई झपकी तो खड़े कंटेनर में भिड़ी एंबुलेंस, बिहार की दो महिलाओं की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।