Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मर गई इंसानियत! पत्नी की लाश लेकर मदद मांगता रहा पति, कोई नहीं रुका तो बाइक पर बांधा- VIDEO

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 03:25 PM (IST)

    महाराष्ट्र के नागपुर में एक दुखद घटना सामने आई जहां एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई। मदद न मिलने पर पति शव को बाइक पर बांधकर घर ले गया। यह घटना नागपुर-जबलपुर हाईवे पर हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    नागपुर में पत्नी की लाश को बाइक पर बांधकर ले गया पति (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नागपुर से मानवता को झकझोर देने वाला एक सामने आया है, यहां हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार को टक्कर मार दी, इस टक्कर में बाइक पर बैठी उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृत पत्नी को घर ले जाने के लिए कोई भी मदद न मिलने पर बेबस पति ने पत्नी की लाश को बाइक पर बांधा और घर की ओर निकल पड़ा। ये दिल दहला देने वाली घटना नागपुर-जबलपुर हाईवे पर 9 अगस्त को हुई, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

    पत्नी के शव को बाइक पर बांध कर ले गया पति

    वायरल वीडियो में अमित यादव को मोटरसाइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है और उनकी पत्नी का शव पिछली सीट से बंधा हुआ है और लटक रहा है।

    तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचला

    पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के रहने वाले अमित यादव अपनी पत्नी ग्यारसी के साथ नागपुर के लोनारा से अपने गांव करणपुर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही ग्यारसी सड़क पर गिर गईं और ट्रक उन्हें कुचलते हुए वहां से फरार हो गया।

    मदद के लिए लगाता रहा गुहार, कोई नहीं रुका

    पुलिस ने बताया, अमित यादव ने वहां से गुजर रहे लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई भी नहीं रुका। जब कोई चारा न बचा, तो उसने ग्यारसी के शव को दोपहिया वाहन से बांधकर उसे घर ले गया। बाद में एक पुलिस वैन ने मोटर साइकिल को रोका और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागपुर के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ले गई।

    एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- भदोही में चालक को आई झपकी तो खड़े कंटेनर में भिड़ी एंबुलेंस, बिहार की दो महिलाओं की मौत