Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा डेथ सर्टिफिकेट खो गया है, मिले तो लौटा देना', अखबार में छपा ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

    By TilakrajEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 02:40 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है। इस विज्ञापन में लिखा है कि मेरा डेथ सर्टिफिकेट खो गया है। IPS अधिकारी रुपीन शर्मा ने इस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया इट हैपंस ओनली इन इंडिया।

    Hero Image
    किसी जिंदी शख्‍स का डेथ सर्टिफिकेट कैसे बन सकता है?

    नई दिल्‍ली, ऑनलाइन डेस्‍क। किसी शख्‍स की मौत की झूठी अफवाह आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन किसी 'मरे हुए व्‍यक्ति' के द्वारा विज्ञापन देने का मामला पहली बार सामने आया है। एक अखबार में छपा ये विज्ञापन इंटरनेट मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। कई लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि कोई मरा हुआ शख्‍स कैसे विज्ञापन छपवा सकता है? इस विज्ञापन में लिख है- मेरा डेथ सर्टिफिकेट खो गया है...!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौंकाने वाली बात यह है कि किसी जिंदी शख्‍स का डेथ सर्टिफिकेट कैसे बन सकता है? अगर किसी व्‍यक्ति का डेथ सर्टिफिकेट बन भी जाए, तो उसके खोने का विज्ञापन कोई क्‍यों छपवाएगा? फिर एक व्‍यक्ति जो कथित तौर पर मर गया है, तो वह अपने डेथ सर्टिफिकेट के खोने की खबर कैसे छपवा सकता है?

    असम से छपवाया गया विज्ञापन

    बता दें कि लोगों के होश उठाने वाला यह विज्ञापन असम के होजाई जिले स्थित लामडिंग के सिमुलताला के रहने वाले रंजीत कुमार चक्रवर्ती ने छपवाया है। इस विज्ञापन में लिखा है- 'मैंने अपना डेथ सर्टिफिकेट खो दिया है। 07/09/2022 को लामडिंग बाजार में सुबह करीब 10:00 बजे यह मुझसे खो गया। इसके साथ ही उन्होंने डेथ सर्टिफिकेट का रजिस्ट्रेशन नंबर और अपना नाम भी लिखा है। साथ ही विज्ञापन में उनका पूरा पता दिया गया है।

    सोशल मीडिया पर मीम्‍स की बाढ़

    • बता दें कि इस विज्ञापन की ओर आइपीएस अधिकारी रुपीन शर्मा ने ध्‍यान आकर्षित कराते हुए ट्वीट किया- इट हैपंस ओनली इन इंडिया। यानि ऐसा सिर्फ भारत में ही संभव है।
    • सोशल मीडिया पर कुछ लोग लिख रहे हैं कि क्‍या स्‍वर्ग में भी डेथ सर्टिफिकेट की जरूरत पढ़ती है।
    • एक अन्‍य शख्‍स ने लिखा कि अगर डेथ सर्टिफिकेट नहीं होगा, तो बंदा लोक और परलोक के बीच में लटका ही रहता है। वहीं, एक शख्‍स ने लिखा- भइया सभी मरने से पहले अपना डेथ सर्टिफिकेट बनवा के सुरक्षित स्‍थान पर रख लो, कहीं मरने के बाद पेरशानी न हो जाए!

    इसे भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार, स्टाइलिश ने किया बचाव, देखें वीडियो

    इसे भी पढ़ें: पिता को देख छोटे बच्चे ने लगाई दौड़, वायरल वीडियो में दिखा यह मजबूत रिश्ता

    comedy show banner
    comedy show banner