मुस्लिम युवक ने किया हिंदू महिला का अंतिम संस्कार, बीमारी में भी कराया था इलाज
भीलवाड़ा राजस्थान में एक 67 वर्षीय बेसहारा हिंदू महिला की मृत्यु होने पर असगर अली नामक एक मुस्लिम युवक ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया। असगर जो महिला को अपनी मां मानता था ने अपने मुस्लिम मित्रों के साथ मिलकर शव को कंधा दिया और मोक्षधाम तक पहुंचाया।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा में रविवार की सुबह 67 वर्षीय हिंदू महिला की मौत हो गई। मृतक महिला बेसहारा थी, उसका अंतिम संस्कार करने के लिए कोई स्वजन मौजूद नहीं था। ऐसे में मृतक महिला को मां की तरह सम्मान देने वाले एक मुस्लिम युवक असगर अली ने अंतिम संस्कार किया।
अंतिम संस्कार पूरी तरह से हिंदू रीति-रिवाज से किया। इस दौरान असगर के मुस्लिम मित्र मौजूद रहे। मुस्लिम युवकों ने मृतका के शव को कंधा देकर मोक्षधाम तक पहुंचाया। जानकारी के अनुसार मृतका शांति देवी पिछले 15 साल से अकेली रहती थी।
मध्य प्रदेश में रहते हैं रिश्तेदार
उनकी बीमारी में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने ही उपचार करवाया था। जानकारी के अनुसार शांति देवी के कुछ रिश्तेदार मध्यप्रदेश में रहते हैं। 20 वर्षीय असगर ने कहा, मैं चार साल का था तब से शांतिदेवी बेटे की तरह मानती थी।
वह यहां किराए का कमरा लेकर रहती थी। वर्ष 2008 में शाति देवी की तीन बेटियों एवं एक बेटे का एक साथ निधन हो गया था, तब से वह यहां अकेली रहती थी।
यह भी पढ़ें- 'औरंगजेब एक कुशल प्रशासक था...', उदयपुर की यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर के बयान पर बवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।