टीवी बंद नहीं करने पर जीजा ने कर दी हत्या
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। निहाल विहार क्षेत्र में टीवी बंद नहीं करने की बात पर जीजा व नाबालिग साले में कहासुनी हो गई। गुस्से में जीजा ने सिलबट् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। निहाल विहार क्षेत्र में टीवी बंद नहीं करने की बात पर जीजा व नाबालिग साले में कहासुनी हो गई। गुस्से में जीजा ने सिलबट्टे से साले के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद वह कमरा बंद कर फरार हो गया। घटना के वक्त नाबालिग के माता-पिता फैक्टरी में काम करने गए थे। रात में जब वे घर लौटे तो मामले का पता चला। नाबालिग की पहचान 11 वर्षीय जयराम के रूप में हुई है। निहाल विहार थाना पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी जीजा हरिश्चंद्र (25) की तलाश कर रही है। एक टीम को बिहार भी भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से मोतिहारी (बिहार) के कृष्णनंदन सिंह अपनी पत्नी के साथ चंदर विहार इलाके में रहते हैं। उनके बड़े बेटे की कैंसर से पहले ही मौत हो चुकी है। छोटा बेटा जयराम उनके साथ रहता था। कृष्णनंदन सिंह का बड़ा दामाद हरिश्चंद्र तीन माह पहले पेट की बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली आया था।
बृहस्पतिवार दोपहर दंपती काम पर गए हुए थे। जयराम घर पर टीवी देख रहा था। हरिश्चंद्र ने उसे टीवी बंद करने को कहा, लेकिन उसने बात को अनसुना कर दिया। हरिश्चंद्र ने गुस्से में सिलबट्टे से जयराम के सिर पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी जयराम ने वहीं पर दम तोड़ दिया।
रात में जब कृष्णनंदन व उनकी पत्नी घर लौटे तो कमरा बंद मिला। उन्होंने सोचा की दोनों कहीं घूमने गए हैं। बाद में हरिश्चंद्र को फोन लगाया, लेकिन फोन बंद मिला। इंतजार के बाद जब वे दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो बेटे का लहूलुहान शव देखकर अवाक रह गए। रात 11.20 बजे घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।