'मुंबई में 14 आतंकी, 400 किलो RDX...', लश्कर-ए-जिहादी ने दी 34 गाड़ियों में बम रखने की धमकी
मुंबई पुलिस को वॉट्सऐप हेल्पलाइन पर एक धमकी भरा मैसेज मिला जिसमें दावा किया गया कि 14 आतंकी 400 किलो आरडीएक्स के साथ मुंबई में प्रवेश कर चुके हैं और 34 गाड़ियों में बम रखे हैं। गणेश उत्सव के दौरान मिली इस धमकी ने पुलिस को हाई अलर्ट पर ला दिया है। क्राइम ब्रांच और एटीएस सहित सभी एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई पुलिस को गुरुवार के दिन ट्रैफिक कंट्रोल रूम के वॉट्सऐप हेल्पलाइन पर एक धमकी भरा मैसेज मिला। इस मैसेज के मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच और अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।
इस धमकी भरे मैसेज में दावा किया गया कि 14 आतंकी मुंबई में दाखिल हो चुके हैं और फिदायीन हमला करने की तैयारी में है। उन्होंने 400 किलो आरडीएक्स के साथ 34 गाड़ियों में बम रखे हैं।
क्राइम ब्रांच से लेकर ATS तक जांच में जुटी
इस मैसेज ने पुलिस को हाई अलर्ट पर ला दिया है, खासकर ऐसे वक्त में जब मायानगरी गणेश उत्सव की रौनक में डूबी है। पुलिस ने तुरंत इस धमकी की जांच शुरू कर दी। क्राइम ब्रांच से लेकर एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) तक, सभी एजेंसियां इस मामले की तह तक जाने में जुट गई हैं।
मैसेज में एक संगठन का नाम भी सामने आया है- 'लश्कर-ए-जिहादी'। पुलिस इस संगठन की सच्चाई और मैसेज भेजने वाले की तलाश जुटी है।
पुलिस ने क्या जानकारी दी?
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को कहा अगर ये कथित बम विस्फोट हुआ तो पूरा शहर को हिलाकर रख। यह धमकी भरा कॉल ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर आया था।
पुलिस ने कहा कि धमकी भरे संदेश में दावा किया गया है कि मानव बम ले जाने वाली 34 कारों का इस्तेमाल 400 किलोग्राम आरडीएक्स विस्फोट करने के लिए किया जाएगा , जिससे एक करोड़ लोग मारे जाएंगे।
गणेश उत्सव के बीच सुरक्षा चाक-चौबंद
शनिवार को गणेश उत्सव का आखिरी दिन है, जब लाखों लोग सड़कों पर निकलेंगे। ऐसे में पुलिस कोई जोखिम मोल लेने के मूड में नहीं है।
शहर के अहम ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मंदिरों, बाजारों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर नजर रखी जा रही है। कांबिंग ऑपरेशन यानी सघन तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि कोई अनहोनी न हो। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाहों पर यकीन न करें और किसी भी शक भरी हरकत की खबर तुरंत दें।
क्या है 'लश्कर-ए-जिहादी'?
मैसेज में जिस 'लश्कर-ए-जिहादी' का जिक्र है, उसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है। पुलिस इस नाम की सच्चाई खंगाल रही है कि ये कोई असली संगठन है या फिर किसी ने धमकी देने के लिए ये नाम गढ़ लिया।
इसके साथ ही, वॉट्सऐप मैसेज की जांच से ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इसे भेजा किसने और क्यों। तकनीकी टीमें इसकी तह तक जाने में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें: Video: 'इतना डेरिंग हुआ है क्या?', महिला IPS अफसर और डिप्टी सीएम अजित पवार के बीच तीखी बहस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।