Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोखंडवाला, कुर्ला और अंधेरी जलमग्न... मुंबई में बारिश बनी आफत, लोकल ट्रेनों के लेट होने से भी लोग परेशान

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 02:14 PM (IST)

    मुंबई में लगातार तीसरे दिन भी तेज बारिश जारी है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने मुंबई समेत कई जिलों में भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। सड़कों पर जलभराव के कारण कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है और लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। अंधेरी सबवे और लोखंडवाला में पानी भरने से वाहनों की आवाजाही बाधित है।

    Hero Image
    मुंबई में भारी बारिश से मचा हड़कंप। फोटो- पीटीआई

    डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में लगातार तीसरे दिन भी तेज बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने मुंबई समेत आसपास के जिलो में भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले तीन दिन से मुंबई में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि, मुंबई को अभी बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

    सड़कों पर भरा पानी

    बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे कई किलोमीटर का लंबा ट्रैफिक देखने को मिल रहा है। मुंबई में सड़कें तालाब बन चुकी हैं। खासकर शहर के दो सबसे व्यस्त इलाके अंधेरी सबवे, कुर्ला और लोखंडवाला में भारी मात्रा में पानी भरने के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है।

    मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों पर भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है। अधिकारियों के अनुसार, शहर की लोकल ट्रेनें लगभग 15-20 मिनट की देरी से चल रही हैं।

    मौसम विभाग ने दी चेतावनी

    मौसम विभाग ने मुंबई समेत ठाणे और रायगढ़ के आसपास के इलाकों में तेज से बहुत तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को इन शहरों के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

    मौसम विभाग ने रत्नागिरी में भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही सिंधुदुर्ग में सोमवार और मंगलवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

    यह भी पढ़ें- धराली में हुई तबाही प्राकृतिक आपदा नहीं विकास के कारण आई, विशेषज्ञ ने और क्या बताया?