धराली में हुई तबाही प्राकृतिक आपदा नहीं विकास के कारण आई, विशेषज्ञ ने और क्या बताया?
आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ डॉ. सत्येंद्र ने कहा कि देश तभी प्रगति करेगा जब विकास सतत विकास पर आधारित होगा। उन्होंने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक सम्मेलन में धराली में हुई तबाही को विकास की देन बताया। उन्होंने विकास से पहले रिसर्च पर निवेश करने और यह तय करने की आवश्यकता पर जोर दिया कि विकास विनाश का कारण न बने।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। देश तभी प्रगति करेगा, जब विकास सतत विकास पर आधारित होगा। धराली में हाल ही में हुई तबाही कोई प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि विकास की देन है। ये बातें आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ डा. सत्येंद्र ने कहीं।
बताया गया कि वे सोमवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में "इंडिया मार्चिंग अहेड: संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के 10 साल" विषय पर आयोजित सम्मेलन में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विकास से पहले रिसर्च पर निवेश किया जाना चाहिए और ये तय करना जरूरी है कि भविष्य में इस विकास से विनाश के कारण ना पैदा हो। तभी हम सही दिशा में विकास कर सकेंगे।
वहीं, सम्मेलन में सतत विकास लक्ष्यों की उपलब्धियां और चुनौतियों पर दिनभर विभिन्न वक्ता और विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।