Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai-Pune Expressway पर भीषण हादसा, आपस में टकराए 20 वाहन; एक की मौत और कई घायल

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 06:23 PM (IST)

    मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने 20 वाहनों को टक्कर मार दी जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। रायगढ़ जिले के खालापुर तालुका में खोपोली थाना क्षेत्र के अदोशी सुरंग के पास ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    ब्रेक फेल होने की वजह से कंटेनर ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित हो गया (फोटो: जेएनएन)

    पीटीआई, मुंबई। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रेलर ट्रक ने 20 वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा रायगढ़ जिले के खालापुर तालुका में खोपोली थाना क्षेत्र के अदोशी सुरंग के पास हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि कंटेनर ट्रेलर ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके कारण चालक ने उस पर से अपना नियंत्रण खो दिया था।

    ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुआ वाहन

    ब्रेक फेल होने की वजह से कंटेनर ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित हो गया और इसने 20 वाहनों को ठोकर मार दी। इसमें बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी लग्जरी गाड़ियां भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए नवी मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    अधिकारी ने बताया कि हादसे में 19 लोग घायल हुए थे। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। मेडिकल जांच से इस बात की पुष्टि भी हो गई है कि वह शराब के नशे में नहीं था। मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- गूगल मैप ने फिर कर दी गड़बड़! कार लेकर खाई में गिर गई महिला, जानिए कैसे फिर भी बच गई जान