Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर आपस में क्यों भिड़ी 25 गाड़ियां? भीषण हादसे के पीछे सामने आई ये बड़ी वजह

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 10:41 AM (IST)

    Mumbai Pune Expressway Accident मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुए एक भीषण हादसे में 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गई और 18 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना अदोशी टनल के पास हुई जिसका कारण एक कंटेनर का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर क्यों हुई 25 गाड़ियों की टक्कर? फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिन मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक लगातार 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 18 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वहीं, अब इस हादसे की वजह भी सामने आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर अदोशी टनल के पास यह हादसा शनिवार की दोपहर को हुआ। यह इलाका खोपोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। हादसे की वजह कंटेनर का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- हरिद्वारः मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, सात की मौत और कई लोगों के दबे होने की आशंका

    कैसे हुआ हादसा?

    इस हादसे में 58 वर्षीय अनीता सचदेव नामक महिला की मौत हो गई, जो धाराशिव के पडोली गांव की रहने वाली थीं। अनीता अपने परिवार के साथ SUV में पुणे से मुंबई की तरफ जा रही थीं। तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार कंटेनर ने गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद लगातार 25 गाड़ियां आपस में भिड़ती चली गईं।

    पुलिस ने बताई वजह

    पुलिस के अनुसार, ट्रेलर के ब्रेक फेल थे और ढलान होने के कारण ट्रेलर को रोकना मुश्किल हो गया। ऐसे में ट्रेलर लगातार कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए निकला, जिससे 7 गाड़ियां चकनाचूर हो गईं। रायगढ़ की एसपी आंचल दलाल के अनुसार,

    ट्रेलर सामने आने वाली कई गाड़ियों से टकराया। यह हादसा इतना भयानक था कि कई गाड़ियां ट्रेलर के साथ घसीटते हुए 3.5 किलोमीटर तक चली गईं। शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रेलर का ब्रेक फेल हुआ था। ड्राइवर नशे में नहीं था। ब्रेक तब फेल हुआ जब ट्रेलर ढलान पर था, इसलिए उसे रोकना मुश्किल हो गया और कई गाड़ियां इस हादसे की चपेट में आ गईं।

    ड्राइवर गिरफ्तार

    खोपोली पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस ने ट्रेलर चलाने वाले 29 वर्षीय ड्राइवर राजेशकुमार पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया है।

    एक शख्स की हालत नाजुक

    17 घायलों को MGM अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, एक अन्य घायल निजी अस्पताल में भर्ती है। हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल है, सिर में चोट लगने की वजह से उसकी हालत नाजुक है। इसके अलावा कई घायलों को गंभीर चोटें आईं हैं।

    यह भी पढ़ें- अब आतंकियों की खैर नहीं, मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत ने बदले युद्ध नियम, 5 प्वाइंट्स में जानें नए सिद्धांत