Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई मैराथन: 42 किलोमीटर की फुल मैराथन में दौड़े 46 हजार धावक

    By Nancy BajpaiEdited By:
    Updated: Sun, 20 Jan 2019 09:54 AM (IST)

    मुंबई में 42 किलोमीटर की मैराथन का आगाज हुआ। रविवार सुबह शुरू हुई इस मैराथन में 46 हजार से ज्यादा धावकों ने भाग लिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुंबई मैराथन: 42 किलोमीटर की फुल मैराथन में दौड़े 46 हजार धावक

    मुंबई, एएनआइ। मुंबई में 42 किलोमीटर की मैराथन का आगाज हुआ। रविवार सुबह शुरू हुई इस मैराथन में 46 हजार से ज्यादा धावकों ने भाग लिया। मुंबई में मैराथन का यह 16वां साल है। ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता और भारत की दिग्गज मुक्केबाज मैरी कॉम ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस बार 42 किलोमीटर की मैराथन में खिताब के लिए अफ्रीकी महाद्वीप के दिग्गज रनर्स के बीच जंग होगी। पिछले साल इथियोपिया के सोलोमन डेकिसा और अमाने गोबिना ने फुल मैराथन में क्रमश: पुरुषों और महिलाओं का खिताब जीता था। हालांकि दोनों खिलाड़ी कोर्स रेकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रहे थे।

    मैराथन का रूट

    सीएसटी स्टेशन के पास से शुरू हुई यह रेस फ्लोरा फाउंटन,वानखेड़े स्टेडियम,बाबूल नाथ मंदिर,जसलोक हॉस्पिटल, महालक्ष्मी वरली सी लिंक, माहिम चर्च, सिद्धिविनायक मंदिर,नेहरु साइंस सेंटर, होते हुए वापस सीएसटी स्टेशन पर खत्म होगी। यह पूरा रूट तकरीबन 42 किलोमीटर का है।

    पुरस्कार राशि

    • मैराथन की कुल पुरस्कार राशि 40,5000 डॉलर होगी
    • जिसमें फुल मैराथन जीतने वाले इंटरनेशनल रनर को 45000 डॉलर मिलेंगे
    • भारतीय रनर को 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा