Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai: CA को ब्लैकमेल कर ऐंठे करोड़ों रुपये, फिर कॉलगर्ल पर उड़ा दी सारी रकम; अय्याश आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 11:34 PM (IST)

    मुंबई में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट राज लीला मोरे ने आत्महत्या कर ली। आरोप है कि राहुल परवानी और सबा कुरैशी नामक दो लोगों ने उन्हें ब्लैकमेल किया और उनसे तीन करोड़ रुपये वसूले जिसे आरोपियों ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और अय्याशी में उड़ा दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    ऑनलाइन सट्टेबाजी, कॉलगर्ल और अच्छे होटलों में खर्च कर दी रकम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, मुंबई। मुंबई में एक चार्टर्ड एकाउंटेंट की आत्महत्या मामले के मुख्य आरोपी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और कॉलगर्ल पर तीन करोड़ रुपये खर्च कर दिए। इसमें आलीशान होटलों में ठहरना भी शामिल है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सीए राज लीला मोरे वाकोला क्षेत्र के निवासी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने 12 जुलाई को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने राहुल परवानी और उसकी प्रेमिका सबा कुरैशी पर एक वीडियो फुटेज के जरिये ब्लैकमेल कर पिछले 18 महीनों से पैसे वसूलने का आरोप लगाया था।

    तीन करोड़ रुपये अय्याशी में उड़ाए

    पूछताछ के दौरान परवानी ने दावा किया कि उसने मोरे से वसूले गए तीन करोड़ रुपये को ऑनलाइन सट्टेबाजी, कॉलगर्ल और अच्छे होटलों में रहने पर खर्च कर दिया। जिस वीडियो के जरिये सीए को ब्लैकमेल किया गया, पुलिस अब तक उसे बरामद नहीं कर पाई है।

    पुलिस सीए के मोबाइल फोन को फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला भेजेगी, ताकि हटाए गए डेटा को पुन: प्राप्त किया जा सके। जांच में सामने आया है कि मोरे और कुरैशी इंटरनेट मीडिया पर मिले थे। उनके बीच शारीरिक संबंध थे। परवानी और उसकी प्रेमिका सबा कुरैशी को पता था कि मोरे एक प्रतिष्ठित फर्म में कार्यरत हैं और शेयर बाजार में करोड़ों का निवेश करते हैं।

    उन्होंने उनकी कार ले ली। लगातार मांगों से परेशान होकर मोरे ने अपनी कंपनी के खाते का उपयोग कर पैसे ट्रांसफर किए। सबसे गहरा सदमा उन्हें तब लगा, जब परवानी और कुरैशी मोरे के घर में घुस आए और उनकी मां पर हमला कर दिया। तीन पेज के सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें- इस्लामिक देशों की कॉल गर्ल्स संग हनी ट्रैप का खतरनाक खेल, इन होटलों में रहता है इनका अड्डा