Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्लामिक देशों की कॉल गर्ल्स संग हनी ट्रैप का खतरनाक खेल, इन होटलों में रहता है इनका अड्डा

    Updated: Sat, 31 May 2025 11:43 PM (IST)

    नई दिल्ली में वेश्यावृत्ति के नाम पर विदेशी कॉल गर्ल्स के जरिए हनी ट्रैप का जाल फैलाया जा रहा है। उज्बेकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों से आई लड़कियां इसमें शामिल हैं। पुलिस ने कई सेक्स माफिया पकड़े हैं पर सरगना अभी फरार है। ये लड़कियां फाइव स्टार होटलों में रसूखदारों को फंसाकर ब्लैकमेल करती हैं। नाबालिगों का भी इस्तेमाल हो रहा है जिससे स्थिति और गंभीर होती जा रही है।

    Hero Image
    इस्लामिक देशों की कालगर्ल्स संग हनी ट्रैप का खतरनाक खेल।

    अनूप कुमार सिंह, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में वेश्यावृत्ति की आड़ में विदेशी कॉल गर्ल के माध्यम से हनी ट्रैप का खतरनाक खेल खेला जा रहा है। उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, बांग्लादेश जैसे इस्लामिक देशों से आने वाली कॉल गर्ल इसका हथियार हैं। दिल्ली पुलिस की इस वर्ष की कार्रवाई बताती है कि पांच सितारा होटल, रिजार्ट्स और स्पा सेंटरों इनका मुख्य अड्डा बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो यह साबित करने को काफी है कि यह केवल अनैतिक कारोबार का अड्डा ही नहीं, बल्कि हनी ट्रैप का खतरनाक जाल हैं, जिनका इस्तेमाल विदेशी कॉल गर्ल के माध्यम से रसूखदारों को ब्लैकमेल करने के लिए हो रहा है। दिल्ली पुलिस ने अब तक सात सेक्स माफियाओं और दलालों को पकड़ा। पर, मास्टरमाइंड अब भी उसकी पकड़ से बाहर है।

    कार्रवाई में 320 के करीब कॉल गर्ल्स पकड़ी गईं

    दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष जनवरी से मई तक 150 से ज्यादा कार्रवाई में 320 के करीब कॉल गर्ल्स पकड़ी गईं। इनमें 70 से अधिक यानी 22 प्रतिशत विदेशी थी, जिनमें 25 उज्बेकिस्तानी, 10 कजाकिस्तानी, पांच तुर्कमेनिस्तानी, 15 बांग्लादेशी और 15 अफ्रीकी देशों की तथा शेष 250 स्थानीय बताई जा रही हैं। पहाड़गंज में इस वर्ष मार्च में हुई कार्रवाई में 23 लड़कियां पकड़ी गईं, इनमें पांच उज्बेकिस्तानी और दो नाबालिग थीं।

    सेक्स माफिया के साथ मिलकर हनी ट्रैप रैकेट चला रही

    बताया गया कि इनके लिए एक रात के एक लाख रुपये तक वसूले गए थे। जनवरी में आनंद विहार स्पा रैकेट में पकड़ी ईं 14 में से तीन बांग्लादेशी कॉल गर्ल्स थीं, जो डेटिंग ऐप्स के जरिए क्लाइंट्स को फंसा ब्लैकमेल करती थीं। हनी ट्रैप में शामिल थीं, जो क्लाइंट्स को ब्लैकमेल करने के लिए गुप्त कैमरों से रसूखदारों की जानकारी चुरा संवेदनशील डाटा एकत्र कर रही थीं। मई में दक्षिणी दिल्ली के एक रिजार्ट से छह अफ्रीकी (नाइजीरिया) महिलाएं पकड़ी गईं, जो सेक्स माफिया के साथ मिलकर हनी ट्रैप रैकेट चला रही थीं।

    प्रति रात दो लाख रुपये की उगाही करती थीं। मार्च 2025 में महिपालपुर के एक होटल से तीन कजाकिस्तानी महिलाएं जो हनी ट्रैप में शामिल और जो सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर रसूखदारों को लुभा उन्हें ब्लैकमेल करती थीं। इसी तरह दक्षिणी दिल्ली के एक रिजार्ट से छह अफ्रीकी महिलाओं को पकड़ा गया, जिन्हें सेक्स नेटवर्क वीजा दिलाने के बहाने लाया था।

    ऑनलाइन बुकिंग और वॉट्सऐप के जरिए इस रैकेट को संचालित

    अप्रैल में द्वारका में हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ा गया, जिसमें आठ रूसी व दो तुर्केमेनिस्तानी कॉल गर्ल्स पकड़ी गईं, यह भी हनी ट्रैप रैकेट का हिस्सा थीं। साफ है कि कभी सड़कों पर चलने वाला यह धंधा अब हाई-प्रोफाइल ठिकानों तक पहुंच गया, जिसमें एक रात के 50 हजार से दो लाख तक वसूले जा रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार ‘पहुंच वालों’ की शह पर सेक्स माफिया ऑनलाइन बुकिंग और वॉट्सऐप के जरिए इस रैकेट को संचालित कर रहे हैं।

    हनी ट्रैप रणनीति

    माफिया नेटवर्क वीजा के बहाने विदेशी महिलाओं को लाता है, जो डेटिंग ऐप्स-साइट्स, व्हाट्सएप, इंटरनेट मीडिया और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स के जरिए क्लाइंट्स को आकर्षित करती हैं। फिर गुप्त रिकार्डिंग, फोटो और मालवेयर से संवेदनशील जानकारी चुराकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है।

    नाबालिग का लालच देकर हनी ट्रैप का नया खेल

    इन दिनों हनी ट्रैप के खेल नाबालिग की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस वर्ष पहाड़गंज क्षेत्र में हुई कार्रवाई में नाबालिगों के पकड़े जाने से इसका खुलासा हुआ।