Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी, 3 करोड़ रुपये की पेमेंट... मुंबई में CA ने जहर खाकर दी जान, छोड़ा तीन पन्नों का सुसाइड नोट

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 12:59 PM (IST)

    मुंबई में राज लीला मोरे नामक एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने राहुल परवानी और सबा कुरैशी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है जिससे तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। मोरे ने एक सुसाइड नोट में कहा कि आरोपियों ने उनके प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी देकर उनसे तीन करोड़ रुपये से ज्यादा वसूले थे।

    Hero Image
    मुंबई में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सीए ने की आत्महत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई में राज लीला मोरे नाम के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने मंगलवार (08 जुलाई, 2025) को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने तीन पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें दो लोगों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। मोरे ने आरोप लगाया है कि इन दो लोगों ने प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी दी और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने तीन करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुसाइड नोट में कहा गया है कि राहुल परवानी और सबा कुरैशी ने वीडियो सर्कुलेट करने की धमकी देकर पिछले 18 महीनों में मोरे से करोड़ों रुपये ऐंठ लिए। पुलिस अधिकारियों की अगर मानें तो राहुल और सबा को पता था कि मोरे ने शेयर मार्केट में भारी निवेश कर रखा है और सीए के तौर पर उसे सैलरी भी अच्छी खासी मिलती है। धमकी देकर इन लोगों ने मोरे को उनकी कंपनी के अकाउंट से भारी रकम अपने प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया।

    सुसाइड नोट में क्या लिखा?

    इन लोगों ने राज मोरे को इस हद का ब्लैकमेल किया कि उसकी लग्जरी कार भी उससे छीन ली। मोरे की मां ने पुलिस को बताया कि वो पिछले कुछ महीने से भारी तनाव में जी रहे थे। पुलिस ने मोरे के कमरे से तीन पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें एक पन्ना मां के नाम, दूसरी पन्ना अपनी कंपनी और साथ काम करने वालों के नाम और तीसरा पन्ना आरोपियों के नाम का है।

    पहले पन्ने पर उन्होंने अपनी मां से माफी मांगी है और परिवार से अपनी देखभाल करने के लिए कहा। दूसरे पन्ने पर उन्होंने लिखा, "दीपा लखानी, आज मेरे पास माफी मांगने के लिए शब्द नहीं हैं, क्योंकि मैंने आपका भरोसा तोड़ा है। लेकिन यकीन मानिए कि ये आखिरी बार था। आपका भरोसा तोड़ने का मेरा कोई इरादा नहीं था। मैंने जो भी धोखाधड़ी की है वो मैंने खुद की है और किसी को कुछ पता नहीं चला। मैंने स्टेटमेंट (अकाउंट) में कोई हेराफेरी नहीं की। श्वेता और जयप्रकाशक को बिल्कुल पता नहीं था कि क्या हो रहा है। कृपया उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करें।"

    राहुल परवानी और सबा कुरैशी पर लगाए गंभीर आरोप

    तीसरे पन्ने पर मोरे ने अपनी मौत के राहुल और सब को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा, "मैं, राज मोरे आज आत्महत्या कर रहा हूं। राहुल परवानी मेरी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार है। उसने मेरे साथ धोखा किया और कई महीनों तक ब्लैकमेल किया। उसने मुझे मेरी सेविंग्स खत्म करने पर मजबूर किया और मेरी कंपनी के खाते से पैसे चुराए। राहुल परवानी और सबा कुरैशी मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं।"

    फिलहाल पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    ये भी पढ़ें: 'मम्मी-पापा... जहां सही हूं, वहां भी आप मुझे डांटते हो', 13 साल की बच्ची ने लिखा सुसाइड नोट, फिर लगा ली फांसी