Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मम्मी-पापा... जहां सही हूं, वहां भी आप मुझे डांटते हो', 13 साल की बच्ची ने लिखा सुसाइड नोट, फिर लगा ली फांसी

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 12:35 PM (IST)

    यमुनानगर में तानिया नामक 13 वर्षीय लड़की की आत्महत्या के मामले में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में तानिया ने अपने माता-पिता से उसे समझने और प्यार देने की बात कही है। उसने यह भी लिखा कि उसे सही बात पर भी डांटा जाता है। तानिया ने नोट में अपने सिर में दर्द होने का भी जिक्र किया है।

    Hero Image
    13 साल की बच्ची ने लिखा सुसाइड नोट (File Photo)

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। चार जून को आजादनगर कॉलोनी में 13 वर्षीय तानिया के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। यह सुसाइड नोट उसके स्वजन ने दिया है जो उन्हें फ्रिज के कवर के बाक्स से मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें उसने लिखा है कि मम्मी पापा आप लोग मुझे समझने की कोशिश करें। मुझे आपका प्यार चाहिए। आप लोग मुझे सही बात पर भी डांटते हो। जहां मैं सही हूं। वहां मुझे कुछ न कहा करो। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। आई लव यू मम्मा। अभी मेरे सर में दर्द हो रहा है। बाकी बात आपको बाद में बताउंगी। यह सुसाइड नोट भी आत्महत्या से दो दिन पहले यानि बुधवार को लिखा गया है।

    शुक्रवार की शाम को हरिवंद्र ने बेटी तानिया व बेटे को कोचिंग के लिए तैयार होने को कहा। तानिया ने तबीयत खराब होने की बात कह दी। जिस पर हरविंद्र बेटे को कोचिंग के लिए छोड़ने चली गई।

    जब बेटे को कोचिंग खत्म होने के बाद वापस लेकर लौटी तो दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं आया। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो अंदर तानिया फंदे पर लटकी हुई थी।

    पति से अलग रह रही हरविंद्र कौर

    हरविंद्र कौर का पति से मनमुटाव चल रहा है। जिसके बाद से ही वह पति से अलग रह रही है। शुक्रवार को उसकी बेटी ने आत्महत्या की। अब यह सुसाइड नोट मिले।

    उसकी बेटी को शायद कुछ और भी कहना था लेकिन वह नोट में नहीं लिख सकी और उसने आत्महत्या कर ली। रामपुर पुलिस चौकी प्रभारी सुनील ने बताया कि सुसाइड नोट में बच्ची ने किसी के ऊपर कोई आरोप नहीं लगाया है। उसने केवल अपने मम्मी व पापा के बारे में ही लिखा है।

    comedy show banner
    comedy show banner