Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं दुनिया के टॉप 10 एयरपोर्ट, भारत के इस हवाई अड्डे का नाम शामिल; देखें लिस्ट

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 06:22 PM (IST)

    मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ट्रैवल + लीजर की टॉप 10 एयरपोर्ट्स की लिस्ट में शामिल हुआ है इसे 9वां स्थान मिला है। यह भारत का एकमात्र एयरपोर्ट है जिसने इस लिस्ट में जगह बनाई है। इस्तांबुल एयरपोर्ट पहले स्थान पर है। छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का सबसे व्यस्त सिंगल रनवे एयरपोर्ट है।

    Hero Image
    लिस्ट में शामिल होने वाला यह भारत का एकलौता एयरपोर्ट है (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश के टॉप 10 एयरपोर्ट्स की लिस्ट में शामिल किया गया है। ये लिस्ट न्यूयॉर्क की ट्रैवल मैगजीन ट्रैवल + लीजर ने एनुअल वर्ल्ड्स बेस्ट अवॉर्ड 2025 के लिए जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी CSMIA को दुनिया के टॉप 10 एयरपोर्ट में 9वां स्थान मिला है। लिस्ट में शामिल होने वाला यह भारत का एकलौता एयरपोर्ट है। CSMIA ने लगातार तीसरी बार लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

    इस्तांबुल ने किया लिस्ट में टॉप

    ट्रैवल + लीजर वर्ल्ड्स बेस्ट अवॉर्ड 2025 में तुर्किए का इस्तांबुल एयरपोर्ट टॉप पर रहा। इसके बाद सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को दूसरा और कतर के दोहा स्थित हमद एयरपोर्ट को तीसरा स्थान मिला। अबू धाबी के जायद एयरपोर्ट को चौथी और दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पांचवी रैंक मिली।

    बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का सबसे व्यस्त सिंगल रनवे एयरपोर्ट है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद यह भारत का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। CSMIA करीब 1900 एक़ॉ में फैला है और यहां से 54 इंटरनेशनल और 67 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी है।

    भारत का दूसरा सबसे बिजी एयरपोर्ट

    • CSMIA भारत का पहला और दुनिया का तीसरा ऐसा हवाई अड्डा था, जिसे एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल से लेवल 5 एयरपोर्ट कस्टमर एक्सपीरियंस मान्यता प्राप्त हुई। एयरपोर्ट का संचालन मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड करती है, जिसमें अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड की 74 फीसदी की हिस्सेदारी है।
    • ट्रैवल + लीजर की लिस्ट में हॉन्ग-कॉन्ग एयरपोर्ट को छठवीं, फिनलैंड के हेलसिंकी-वंता एयरपोर्ट को सातवीं, टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट को 8वीं, मुंबई एयरपोर्ट को 9वीं और साउथ कोरिया के इंचियोन एयरपोर्ट को 10वीं रैंक मिली। सर्वे में 1.8 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया था।

    यह भी पढ़ें- अहमदाबाद में हादसा होते-होते बचा... इंडिगो विमान के इंजन में अचानक लग गई आग, पायलट ने दी 'मेडे' कॉल