Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में ताज होटल के पास हादसा, बिल्डिंग में लगी आग, एक की मौत, एक व्यक्ति घायल

    By Shashank PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 21 Jul 2019 03:09 PM (IST)

    मुंबई में ताज होटल के पास एक हादसा हो गया है। यहां चर्चिल चैम्बर बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक घाय ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुंबई में ताज होटल के पास हादसा, बिल्डिंग में लगी आग, एक की मौत, एक व्यक्ति घायल

    मुंबई, एएनआइ। मुंबई के कोलाबा में ताजमहल होटल के पास मेवेदर रोड पर चर्चिल चैम्बर बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लेवल-2 में आग लग गई है। इस हादसे मेें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक घायल बताया जा रहा है। बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की संभावना है। फायर ब्रिगेड का फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलाबा स्थित मशहूर ताज महल होटल के पास एक इमारत में आग लग गई है। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। आशंका है कि अभी कई लोग इमारत में फंसे हैं।

    कोलाबा में ताज महल होटेल के पास चर्चिल चैंबर बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर रविवार दोपहर 12:17 बजे आग लेवल-2 की लग गई। आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि इमारत के अंदर अभी कई लोग फंसे हुए हैं।

    दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं और राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 9 लोगों को इमारत में से निकाला जा चुका है जबकि कई अन्य अभी फंसे हैं। दमकलकर्मी सीढ़ियों की मदद से ऊपर जाकर पानी से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को नीचे लाया जा रहा है।