Mrs. World 2022 Title: जम्मू कश्मीर की सरगम कौशल ने पहना मिसेज वर्ल्ड 2022 का ताज, देखें VIDEO
जम्मू कश्मीर की रहने वाली सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीत लिया है। 21 साल बाद किसी भारतीय ने एक बार फिर से यह खिताब जीता है। मिसेज पोलिनेशिया को फर्स्ट रनर-अप और उसके बाद मिसेज कनाडा को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया।

नई दिल्ली, एजेंसी। देश की एक और बेटी ने दुनिया में भारत का नाम रौशन किया है। जम्मू कश्मीर की रहने वाली सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीत लिया है। 21 साल बाद किसी भारतीय ने एक बार फिर यह खिताब जीता है। साल 2001 में यह खिताब अदाकारा-मॉडल अदिति गोवित्रिकर ने जीता था। शनिवार को वेस्टगेट लास वेगास रिजॉर्ट एंड कसीनो में मिसेज वर्ल्ड 2022 का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सरगम कौशल को अमेरिका की मिसेज वर्ल्ड रह चुकीं शायलिन फोर्ड ने ताज पहनाया।
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, मिसेज पोलिनेशिया को फर्स्ट रनर-अप और उसके बाद मिसेज कनाडा को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया। गौरतलब है कि मिसेज इंडिया पेजेंट ने रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर विजेता की घोषणा की। घोषणा करते हुए पोस्ट में लिखा गया, 'लंबा इंतजार खत्म हो गया है, 21 साल बाद हमारे पास क्राउन वापस आ गया है!'
View this post on Instagram
ताज जितने के बाद सरगम ने जताई खुशी
मिसेज वर्ल्ड बनने के बाद सरगम कौशल कहा, 'हमें (भारत को) 21-22 साल बाद ताज वापस मिला है। मैं बहुत उत्साहित हूं। लव यू इंडिया, लव यू वर्ल्ड।' बता दें कि साल 2001 में मिसेज इंडिया का ताज भारत लाने वाली अदाकारा-मॉडल अदिति गोवित्रिकर ने भी मिसेज वर्ल्ड पेजेंट के असत्यापित पेज पर एक बधाई संदेश साझा किया। कौशल को टैग करते हुए गोवित्रिकर ने कौशल को टैग करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई भी दी।
View this post on Instagram
मिसेज वर्ल्ड 2022 में जूरी पैनल की बात करें तो इसमें सोहा अली खान, विवेक ओबरॅाय, मोहम्मद अजरुद्दीन और पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रिकार भी शामिल रहीं।
View this post on Instagram
जानकारी के मुताबिक, सरगम कौशल के पति इंडियन नेवी में हैं। सरगम, आंध्र पदेश के विशाखापट्टनम में एक टीचर थी। उन्होंने इंग्लिश लिट्रेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।