Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mrs. World 2022 Title: जम्मू कश्मीर की सरगम कौशल ने पहना मिसेज वर्ल्ड 2022 का ताज, देखें VIDEO

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 06:42 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर की रहने वाली सरगम ​​कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीत लिया है। 21 साल बाद किसी भारतीय ने एक बार फिर से यह खिताब जीता है। मिसेज पोलिनेशिया को फर्स्ट रनर-अप और उसके बाद मिसेज कनाडा को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया।

    Hero Image
    सरगम ​​कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीत लिया है।(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

    नई दिल्ली, एजेंसी। देश की एक और बेटी ने दुनिया में भारत का नाम रौशन किया है। जम्मू कश्मीर की रहने वाली सरगम ​​कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीत लिया है। 21 साल बाद किसी भारतीय ने एक बार फिर यह खिताब जीता है। साल 2001 में यह खिताब अदाकारा-मॉडल अदिति गोवित्रिकर ने जीता था। शनिवार को वेस्टगेट लास वेगास रिजॉर्ट एंड कसीनो में मिसेज वर्ल्ड 2022 का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सरगम ​​कौशल को अमेरिका की मिसेज वर्ल्ड रह चुकीं शायलिन फोर्ड ने ताज पहनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, मिसेज पोलिनेशिया को फर्स्ट रनर-अप और उसके बाद मिसेज कनाडा को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया। गौरतलब है कि मिसेज इंडिया पेजेंट ने रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर विजेता की घोषणा की। घोषणा करते हुए पोस्ट में लिखा गया, 'लंबा इंतजार खत्म हो गया है, 21 साल बाद हमारे पास क्राउन वापस आ गया है!'

    View this post on Instagram

    A post shared by The Official Mrs. World Page (@mrsworldpageant)

    ताज जितने के बाद सरगम ने जताई खुशी 

    मिसेज वर्ल्ड बनने के बाद सरगम ​​कौशल कहा, 'हमें (भारत को) 21-22 साल बाद ताज वापस मिला है। मैं बहुत उत्साहित हूं। लव यू इंडिया, लव यू वर्ल्ड।' बता दें कि साल 2001 में मिसेज इंडिया का ताज भारत लाने वाली अदाकारा-मॉडल अदिति गोवित्रिकर ने भी मिसेज वर्ल्ड पेजेंट के असत्यापित पेज पर एक बधाई संदेश साझा किया। कौशल को टैग करते हुए गोवित्रिकर ने कौशल को टैग करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई भी दी।

    View this post on Instagram

    A post shared by The Official Mrs. World Page (@mrsworldpageant)

    मिसेज वर्ल्ड 2022 में जूरी पैनल की बात करें तो इसमें सोहा अली खान, विवेक ओबरॅाय, मोहम्मद अजरुद्दीन और पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रिकार भी शामिल रहीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mrs. India Inc (@mrsindiainc)

    जानकारी के मुताबिक, सरगम कौशल के पति इंडियन नेवी में हैं। सरगम, आंध्र पदेश के विशाखापट्टनम में एक टीचर थी। उन्होंने इंग्लिश लिट्रेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

    यह भी पढ़ेंUdaipur की मीनाक्षी शर्मा ने दिल्ली में जीता मिसेज इंडिया का खिताब, मीरा भक्ति और जोगन स्वरूप किया प्रदर्शित