Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udaipur की मीनाक्षी शर्मा ने दिल्ली में जीता मिसेज इंडिया का खिताब, मीरा भक्ति और जोगन स्वरूप किया प्रदर्शित

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 07:29 PM (IST)

    दिल्ली में आयोजित नेशनल मिसेज इंडिया का खिताब उदयपुर की मीनाक्षी शर्मा ने जीतकर शहर ही नहीं बल्कि राजस्थान का गौरव बढ़ाया है। वह अब देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए अंतराष्ट्रीय खिताब की तैयारी में जुटने की तैयारी में हैं।

    Hero Image
    Udaipur की मीनाक्षी शर्मा ने दिल्ली में जीता मिसेज इंडिया का खिताब, फोटो जागरण

    उदयपुर, संवाद सूत्र  ।   उदयपुर की एक महिला ने यह बता दिया कि कोई भी काम असंभव नहीं होता। एक महिला भले ही शादीशुदा ही क्यों न हो वह सब बेझिझक कर सकती है और अपनी एक अलग पहचान बना सकती है। कुछ ऐसी ही अलग पहचान बनाई मिनाक्षी शर्मा ने। दिल्ली में आयोजित नेशनल मिसेज इंडिया का खिताब उदयपुर की मीनाक्षी शर्मा ने जीतकर शहर ही नहीं, बल्कि राजस्थान का गौरव बढ़ाया है। वह अब देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए अंतराष्ट्रीय खिताब की तैयारी में जुटने की तैयारी में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरा की भक्ति और जोगन स्वरूप किया प्रदर्शित

    उदयपुर की 43 वर्षीय मीनाक्षी 2 बेटियों और 1 बेटे की मां भी है। उन्होंने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए मिसेज इंडिया का खिताब हासिल किया है। हाल ही दिल्ली में मिस्टर, मिस और मिसेज इंडिया के नेशनल कान्टेस्ट आयोजित हुए थे। जिसमें मीनाक्षी ने मिसेज इंडिया कांटेक्ट में भाग लिया। मिनाक्षी शर्मा ने  भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए नृत्य के साथ ही रैंप पर मीरा की भक्ति और मीरा के जोगन स्वरूप को प्रदर्शित किया। उनके इस परफोर्मेन्स को काफी सराहना मिली। दो दिन तक चले कम्पीटिशन में वह विजेता रही।

    अंतरराष्ट्रीय ग्रेंड फिनाले की तैयारी में जुट चुंकी हैं 

    इस जीत के बाद उन्होंने कहा कि वह अगले साल दुबई में होने वाले अंतरराष्ट्रीय ग्रेंड फिनाले की तैयारी में जुट चुकी है। इस जीत से उन्हें आत्मविश्वास मिला है। मीनाक्षी ब्यूटीशिन हैं और उदयपुर में लगभग दो दशक से ब्यूटी पार्लर संचालित कर रही है। वह तीन बच्चों की मां हैं, उनकी दो बेटियां हैं, जिनमें बड़ी बेटी 17 साल की और छोटी 13 साल की है, जबकि बेटा पांच साल का है। वह बताती हैं कि साल 2014 जब उन्होंने उदयपुर में बेस्ट ड्रेसअप का अवार्ड जीता तो उनमें ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने का हौंसला मिला। कोरोना काल में जब 2020 में वर्चुबल कॉम्पिटिशन आयोजित हुआ तो उसमें वह मिसेज उदयपुर, मिसेज राजस्थान चुनी गईं। उसके बाद मीनाक्षी ने 'फेस आफ राजस्थान' और' बेस्ट सिल्क साड़ी क्वीन' अवार्ड जीता। टेलेंट स्टार 2022 में वह रनर अप रही।

    यह भी पढ़ें - ब्रांडेड कंपनी के नाम पर मिलावटी चावल बेचने का मामला, 1120 किलो चावल जब्त, कॉपीराइट एक्ट में मामला दर्ज

    यह भी पढ़ें - Bhilwara News: दबंगों ने श्मशान भूमि पर बो दी फसल, ग्रामीण कई घंटे शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए सड़क पर बैठे