Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश में सावन पर सियासत, इस जिले में रविवार को खुलेंगे स्कूल; सोमवार को छुट्टी का एलान

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Wed, 09 Jul 2025 02:33 PM (IST)

    Ujjain Schools Closed on Shravan Mondays उज्जैन में सावन के सोमवारों को स्कूल बंद रखने के प्रशासन के आदेश पर सियासी घमासान मचा हुआ है। कलेक्टर के नोटिस के अनुसार 14 जुलाई से 11 अगस्त तक हर सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे लेकिन रविवार को खुलेंगे। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है।

    Hero Image
    उज्जैन में सावन के सोमवार पर स्कूल बंद रखने का आदेश। फाइल फोटो

    एएनआई, भोपाल। 11 जुलाई 2025 से पवित्र सावन मास की शुरुआत होने जा रही है। इसे लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, महाकाल की नगरी उज्जैन में प्रशासन ने हर सोमवार को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। हालांकि, इसे लेकर अब सियासी खेमे में बवाल मच गया है। मध्य प्रदेश प्रशासन के इस फैसले पर सवाल उठने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उज्जैन के कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने नोटिस जारी करते हुए सावन महीने के सभी सोमवार पर स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं।

    सोमवार को छुट्टी, रविवार को खुलेंगे स्कूल

    कलेक्टर के द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, 14 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। उज्जैन नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा। हालांकि, सोमवार की जगह रविवार को स्कूल खुले रहेंगे, जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो।

    नोटिस में लिखा है-

    सावन में भगवान महाकालेश्वर की सवारी के मद्देनजर उज्जैन नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आदेश दिया जाता है कि 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई, 4 अगस्त और 11 अगस्त को पड़ने वाले सभी सोमवारों पर स्कूल बंद रहेंगे। इन तारीखों की बजाए 13 जुलाई, 20 जुलाई, 27 अगस्त, 3 अगस्त और 10 अगस्त को पड़ने वाले सभी रविवार पर स्कूल अपने तय समय के अनुसार चलेंगे।

    कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

    प्रशासन के इस आदेश के बाद मध्य प्रदेश का सियासी पारा चढ़ने लगा है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "महाकाल की सवारी सालों से निकल रही है। हर समाज और वर्ग के लोग इसका समर्थन करते हैं। मगर दुर्भाग्यवश कलेक्टर ने सिर्फ मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए यह अप्रासंगिक आदेश जारी कर दिया है। उज्जैन में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। तो इस बार ऐसा क्या खास है जो स्कूलों में छुट्टी की जरूरत पड़ गई और रविवार को स्कूल खोलने का आदेश दे दिया गया है?"

    अन्य धर्मों के लोग भी मांग करें तो: आरिफ मसूद

    आरिफ मसूद ने प्रशासन के इस आदेश पर सवाल उठाते हुए कहा, "अगर अन्य धर्म के लोग भी अपने त्योहारों पर ऐसी मांग उठाने लगे तो क्या होगा? इसलिए देश को संविधान के अनुसार चलाना बेहतर होगा।"

    बीजेपी ने किया पलटवार

    बीजेपी विधायक रामेश्वरम शर्मा ने भी आरिफ मसूद पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने का आरोप लगाया है। रामेश्वरम शर्मा ने कहा-

    सावन के सोमवार पर स्कूल बंद होने से सभी माता-पिता खुश होंगे कि उन्हें महाकाल के दर्शन करने और उनकी सवारी में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। मगर यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि न उन्हें भगवान राम का आशीर्वाद मिला, न श्री कृष्ण का और न ही महादेव का। कांग्रेस सिर्फ आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने में व्यस्त रहती है। मुझे लगता है यह कांग्रेस चीन और पाकिस्तान से ताल्लुक रखती है। रही बात कलेक्टर के आदेश की, तो जनहित में उन्हें अवकाश घोषित करने का पूरा अधिकार है।

    बाबा महाकाल की सवारी

    बता दें कि सावन के सोमवार पर उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी निकालने की परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन बाबा महाकाल पूरे शहर के भ्रमण पर निकलते हैं। इस दौरान महाकाल की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु सड़क किनारे खड़े होकर घंटों इंतजार करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Gujarat Bridge Collapse Video: वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला ब्रिज टूटा, 9 लोगों की मौत; कई वाहन नदी में गिरे