Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाखों छात्रों के लिए खुशखबरी, CM ने किया मुफ्त साइकिल देने का एलान; किस राज्य में शुरू हो रही योजना और किन्हें मिलेगा फायदा?

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 03:06 PM (IST)

    मध्यप्रदेश सरकार ने छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। मोहन यादव सरकार 10 जुलाई को राज्य के 15 लाख छात्रों को साइकिल वितरित करेगी। यह योजना कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश करने वाले छात्रों के लिए है जिससे उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी। निशुल्क साइकिल योजना के तहत गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    मोहन सरकार का छात्रों को तोहफा 15 लाख छात्रों को मिलेगी मुफ्त साइकिल (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने लाडली बहना योजना और लाडली लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को सहायता पहुंचाने के बाद अब छात्रों के लिए बड़ा एलान किया है। राज्य सरकार 15 लाख छात्रों को साइकिल वितरित करने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस दिन वितरित होगी साइकिल?

    मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि 10 जुलाई को राज्य के 10 लाख छात्रों को साइकिल वितरित की जाएगी।

    मुख्यमंत्री ने बताया कि कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश करने वाले 15 लाख छात्रों को 10 जुलाई को साइकिल दी जाएगी, जिससे उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

    क्या है योजना?

    • निशुल्क साइकिल योजना के तहत गांव के सरकारी स्कूल में 6वीं और 9वीं क्लास में पढ़ने वाले वे छात्र हैं, जिनके गांव में सरकारी स्कूल नहीं है।
    • उन्हें पढ़ाई के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है। ऐसे छात्र इस योजना के लिए पात्र होंगे।
    • छठी और 9वी क्लास में एडमिशन लेने पर एक ही बार इस योजना का लाभ मिलता है।
    • अगर कोई फेल हो जाता है या दोबारा इन क्लास में एडमिशन लेता है तो उन्हें इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा।

    पात्रता के नियम

    • इस योजना के पात्रता नियम में ऐसे मजरे/टोले भी शामिल हैं, जिनका स्कूल 2 किलोमीटर या उससे ज्यादा दूर है।
    • इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में कन्या छात्रावास में रहने वाली वे छात्राएं जिनका स्कूल 2 किलोमीटर या उससे ज्यादा दूर है, उन्हें भी सरकार की ओर से साइकिल दी जाती है।
    • हालांकि ये साइकिल छात्राओं को नहीं बल्कि हॉस्टल को दी जाएंगी। छात्राएं इनका उपयोग कर सकती हैं। छात्राएं जब हॉस्टल छोड़ेंगी तो उन्हें साइकिल स्कूल में ही जमा करानी होगी।

    कैसे मिलेगी साइकिल?

    • मुफ्त साइकिल के लिए स्कूल के प्रिंसिपल या मुख्य शिक्षक बच्चों की वेरिफिकेशन पोर्टल पर करेंगे।
    • इसके बाद विकास खंड ऑफिस से बच्चों को साइकिल मिल जाएगी।
    • इसके बाद छात्रों या उनके माता-पिता के बैंक अकाउंट में 2400 रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
    • या एक वाउचर कोड भी छात्रों को मिल सकता है, जिसे दिखाकर वे साइकिल खरीद सकते हैं।

    कैसे चेक करें अपना नाम?

    • स्कूल प्रिंसिपल अपने यूनीक आईडी और पासवर्ड से शिक्षा पोर्टल पर लॉगिन करेंगे।
    • मेन मेन्यू में फ्री साइकिल का ऑप्शन दिखेगा।
    • इसके बाद आईडेंटिफाइ एलिजिबल स्टूडेंट (Identify eligible Student) से छठी या 9वीं कक्षा का विकल्प चुनें।
    • साल का चयन करें और गेट एलिजिबल स्टूडेंट (Get Eligible Student) पर क्लिक करें।
    • उस स्कूल में जितने भी छात्र-छात्राएं पात्र होंगी, सभी के नाम की लिस्ट खुल जाएगी।

    दिवाली के बाद महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा

    इससे पहले राज्य सरकार ने एलान किया है कि लाडली बहना योजना की लाभार्थियों को दिवाली के बाद से 1500 रुपये महीने मिलेंगे। इसके साथ ही रक्षा बंधन पर महिलाओं को 250 रुपये अतिरिक्त भी दिए जाएंगे।

    लाडली बहना योजना के तहत अभी 1250 रुपये प्रति माह मिलते हैं। लेकिन, राज्य सरकार ने घोषणा कर दी है कि इसी साल दिवाली के बाद से महिलाओं के खाते में 1500 प्रति माह भेजे जाएंगे।

    छात्रों को अगले सत्र से मिलेगा लैपटॉप

    राज्य की मोहन सरकार ने एक दिन पहले यह भी एलान किया है कि विद्यार्थियों को पहले जहां लैपटॉप के लिए पैसे दिए जाते थे, तो अब उन्हें सरकार की तरफ से लैपटॉप खरीदकर दिए जाएंगे।

    MP: महिलाओं को मोहन सरकार का बड़ा तोहफा, लाडली बहन योजना की राशि में बढ़ोतरी का एलान