Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ड्यूटी पर 'सिंघम' बनना पड़ा महंगा, सब-इंस्पेक्टर को भरना होगा 5,000 रुपये का जुर्माना

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Tue, 12 May 2020 08:12 AM (IST)

    ड्यूटी के दौरान सिंघम की तरह स्टंट करने वाले सब-इंस्पेक्टर पर जुर्माना लगाया गया है। इसके तहत अब उसे 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा। ...और पढ़ें

    ड्यूटी पर 'सिंघम' बनना पड़ा महंगा, सब-इंस्पेक्टर को भरना होगा 5,000 रुपये का जुर्माना

    दामोह, प्रेट्र। मध्य प्रदेश के दामोह जिला स्थित नरसिंहपुर में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को 'सिंघम के अजय देवगन को कॉपी करना महंगा पड़ा। दरअसल वह दो चलती कारों के बीच में खुद को संतुलित करने वाला डेयरडेविल स्टंट कर रहा था। जिस तरह फिल्म में सिंहम की भूमिका में अजय देवगन ने किया था। सोमवार को पुलिस सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरसिंहपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज मनोज यादव (Manoj Yadav) पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में वो इस तरह का काम न करे। सब-इंस्पेक्टर का पूरा कारनामा रिकार्ड कर लिया गया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुई पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और कार्रवाई की। इनका कहना है कि इससे युवाओं के बीच गलत संदेश जाता है।

    सब-इंस्पेक्टर का पूरा कारनामा रिकार्ड कर लिया गया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुई पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और कार्रवाई की। इनका कहना है कि इससे युवाओं के बीच गलत संदेश जाता है। सागर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल (Inspector General) अनिल शर्मा ने दामोह के पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच के आदेश दिए जिसके बाद जुर्माना लगाया गया और दोबारा ऐसी गलती न दोहराने की चेतावनी भी दी गई।

    वीडियो ने कराई किरकिरी

    वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर की खूब किरकिरी हुई। इसके बाद पुलिस सुपरिटेंडेंट ने चौकी प्रभारी को नोटिस जारी कर पूछताछ की। 32 सेकेंड के इस वीडियो में सबइंस्पेक्टर सिंघम में अजय देवगन की ही तरह दो कारों के बीच खड़ा नजर आ रहा है। नोट करने वाली बात तो यह है कि दोनों में से किसी भी कार पर नंबर नहीं है। वीडियो को सिंघम के टाइटल सॉन्ग के साथ ही पेश किया गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स की ओर से भी काफी कमेंट आए जिसमें पुलिस की वर्दी का अपमान बताया गया है।