Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मध्य प्रदेश: गरोठ-उज्जैन फोर लेन पर टायर फटने के बाद पलटी बस, 40 लोग घायल

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 08:27 AM (IST)

    गरोठ-उज्जैन फोर लेन पर ग्राम ढाबला के पास एक बस का टायर फटने से वह पलट गई। इस हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें शामगढ़ के शासकीय अस्पताल में ...और पढ़ें

    Hero Image

    गरोठ-उज्जैन फोर लेन पर बड़ा हादसा (फाइल फोटो जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गरोठ-उज्जैन फोर लेन पर ग्राम ढाबला के पास सोनीपत जा रही बस पलट गई। हादसे में 40 अधिक लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को शामगढ़ के शासकीय अस्पताल लाया गया। दो लोगों को गंभीर चोट लगने पर जिला अस्पताल लाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    bus accident (2)

    मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के सोनीपत से श्रद्धालु ओंकारेश्वर व महाकालेश्वर के दर्शन करने आए थे। सभी शुक्रवार अल सुबह उज्जैन से सोनीपत के लिए निकले थे। तभी गरोठ-उज्जेन फोर लेन पर ढाबला के पास बस का टायर फटने से पलट गई।

    bus accident (3)

    दुर्घटना में 40 से अधिक घायल हो गए। सभी को शामगढ़ में सिविल अस्पताल लाया गया। दो लोगों को गंभीर चोट लगने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।