महाराष्ट्र में कांग्रेस को मिला नया दलित चेहरा
शिर्डी लोकसभा क्षेत्र के सांसद भाऊसाहब वाघचौरे के रूप में कांग्रेस को महाराष्ट्र में नया दलित चेहरा मिल गया। वाघचौरे सोमवार को शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। भाऊसाहब वाघचौरे को कांग्रेस में शामिल करने के लिए पार्टी ने शिर्डी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्रीरामपुर कस्बे में
ओमप्रकाश तिवारी, मुंबई। शिर्डी लोकसभा क्षेत्र के सांसद भाऊसाहब वाघचौरे के रूप में कांग्रेस को महाराष्ट्र में नया दलित चेहरा मिल गया। वाघचौरे सोमवार को शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए।
पढ़ें: उद्धव का साथ छोड़ने वालों को चेतावनी, कहा-राकांपा डूबता जहाज
भाऊसाहब वाघचौरे को कांग्रेस में शामिल करने के लिए पार्टी ने शिर्डी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्रीरामपुर कस्बे में एक रैली का आयोजन किया। केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी मोहनप्रकाश व मुखयमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण की उपस्थिति में वाघचौरे को कांग्रेस में शामिल करने का एलान किया गया। रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात थे, ताकि शिवसैनिक कोई हंगामा न खड़ा कर सकें। वाघचौरे 2009 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना से लड़े थे और रामदास आठवले जैसे दिग्गज दलित नेता को हराया था।
लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले वाघचौरे शिर्डी के साईबाबा संस्थान में लंबे समय तक प्रशासक के रूप में काम कर चुके हैं। रामदास आठवले के राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (राजग) में शामिल हो जाने के बाद से ही कांग्रेस राज्य में किसी नए दलित नेता की तलाश में थी। वाघचौरे शिंदे के समाज का ही प्रतिनिधित्व करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।