Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालेश्वर हादसे के 51 घंटे बाद ट्रैक पर शुरू हुई ट्रेनों की आवाजाही, रेल मंत्री ने हाथ जोड़कर किया विदा

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Mon, 05 Jun 2023 12:11 AM (IST)

    केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालेश्वर घटनास्थल का दौरा किया और ट्रेन की बहाली का जायजा लिया। अश्विनी वैष्णव ने रेलवे अधिकारियों के साथ मौके पर ही समीक्षा बैठक भी की। इस ट्रेन हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी।

    Hero Image
    ट्रेन हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई और 1000 लोग घायल हो गए। (Photo-ANI)

    पुरी, एएनआई। ओडिशा के बालेश्वर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद ईस्ट कोस्ट रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही को फिर से शुरू कर दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दोनों ट्रैक बहाल कर दिए गए हैं। 51 घंटे के भीतर ट्रेन की आवाजाही सामान्य कर दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम्मेदार लोगों को दी जाएगी कड़ी सजा: रेल मंत्री

    रेल मंत्री ने कहा, "सभी ने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे प्रभावित परिवारों के लिए बहुत दुख है, लेकिन हम घटना की जड़ तक पहुंचेंगे और जो भी जिम्मेदार होगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी।"

    इससे पहले आज रेल मंत्रालय ने ओडिशा के बालेश्वर में तीन ट्रेनों के हादसे की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच की मांग की। शुक्रवार को हुए इस हादसे में 275 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जिसे देश के सबसे भीषण हादसों में से एक बताया जा रहा है।

    देश की तीसरी सबसे भीषण रेल आपदा 

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाताओं से कहा, "जो कुछ भी हुआ, प्रशासन के पास जो जानकारी थी, उसे ध्यान में रखते हुए, रेलवे बोर्ड ने सिफारिश की है कि जांच सीबीआई को सौंपी जाए।"

    रेलवे ने कहा कि गलत सिग्नल के कारण कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसका इंजन और कोच एक लूप लाइन पर खड़ी लौह अयस्क से लदी एक मालगाड़ी से टकरा गए। हालांकि, आलोचकों ने रेलवे की एक ऑडिट रिपोर्ट को हरी झंडी दिखाई है जिसमें रेल सुरक्षा में कई गंभीर चूकों का हवाला दिया गया है। रिपोर्ट को पिछले साल सितंबर में संसद में पेश किया गया था।

    रविवार को, ओडिशा सरकार ने ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या में संशोधन किया, इसे 288 से घटाकर 275 कर दिया और घायलों की संख्या 1,175 कर दी। आंकड़े बताते हैं कि यह देश की तीसरी सबसे भीषण रेल आपदा है। मरने वालों में 182 शवों की शिनाख्त नहीं हुई है। रेलवे ने दुर्घटना में CBI जांच की सिफारिश की है।