Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mother Dairy ने बढ़ाए दूध के दाम, कल से दो रुपए प्रति लीटर बढ़ जाएगी कीमत

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 29 Apr 2025 10:52 PM (IST)

    Mother Dairy Price Hike मदर डेयरी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 30 अप्रैल से दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी। मदर डेयरी ने बढ़ती इनपुट लागत की आंशिक भरपाई के लिए बुधवार से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। पढ़ें दिल्ली-NCR में दूध की कीमत बढ़कर कितनी होगी।

    Hero Image
    मदर डेयरी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की है। (फाइल फोटो)

    जागरण संवदादाता, नई दिल्ली: मदर डेयरी ने बुधवार से दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। यह निर्णय बढ़ती इनपुट लागत की भरपाई के लिए लिया गया है। नई दरें 30 अप्रैल 2025 से दिल्ली-एनसीआर सहित सभी बाजारों में लागू होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदर डेयरी के एक अधिकारी ने बताया, पिछले कुछ महीनों में दुग्ध उत्पादकों से दूध की खरीद कीमतों में चार से पांच रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। गर्मी की जल्द शुरुआत और लू जैसी स्थितियों के कारण इन लागतों में तेजी आई है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मदर डेयरी प्रतिदिन लगभग 35 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है, जो इसके अपने बूथों, सामान्य व्यापार और ई-कामर्स प्लेटफार्म्स के माध्यम से होती है।

    अधिकारी ने कहा, हम उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त दूध की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने और किसानों की आजीविका को समर्थन देने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। यह मूल्य संशोधन बढ़ी हुई लागत का केवल आंशिक भार उपभोक्ताओं पर डालता है, ताकि किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों का संतुलन बना रहे। उल्लेखनीय है कि यह मूल्य वृद्धि ऐसे समय में की गई है जब गर्मी ने समय से पहले दस्तक दी है और दूध उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

    नई दरें इस प्रकार होंगी:

    • टोंड दूध (बुल्क वेंडेड): 54 रुपये से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति लीटर
    • फुल क्रीम दूध (पाउच): 68 रुपये से बढ़ाकर 69 रुपये प्रति लीटर
    • टोंड दूध (पाउच): 56 रुपये से बढ़ाकर 57 रुपये प्रति लीटर
    • डबल टोंड दूध: 49 रुपये से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर
    • गाय का दूध: 57 रुपये से बढ़ाकर 59 रुपये प्रति लीटर

    यह भी पढ़ेंलो जी... 12 लाख का दूध लूटकर ले गए लोग, टैंकर पलटने के बाद फंसा ड्राइवर चिल्लाता रह गया; किसी ने एक ना सुनी