Move to Jagran APP

Covid 19 In india: देश में लगातार तीसरे दिन एक हजार से अधिक आए नए मामले, 7927 पहुंचे एक्टिव केस

भारत में पिछले तीन दिनों से लगातर कोरोना संक्रमण के हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं आज भी देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के वायरस के 1249 नए मामले सामने आए हैं। (फाइल फोटो)

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaFri, 24 Mar 2023 11:13 AM (IST)
Covid 19 In india: देश में लगातार तीसरे दिन एक हजार से अधिक आए नए मामले, 7927 पहुंचे एक्टिव केस
देश में लगातार तीसरे दिन एक हजार से अधिक आए कोरोना के नए मामले

नई दिल्ली, पीटीआई। देश में कोरोना एक बार फिर अपना कहर बरपा रहा है। बीते कई दिनों से लगातार कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।

भारत में पिछले तीन दिनों से लगातर कोरोना संक्रमण के हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं, आज भी कोरोना के नए मामले एक हजार से अधिक रिकॉर्ड किए गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कोरोना के आंकड़े जारी किए।

जिसके अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के वायरस के 1,249 नए मामले सामने आए हैं।

7 हजार के पार हुए कोविड के एक्टिव केस

वहीं कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7 हजार 927 हो गई है। तो वहीं कोरोना वायरस से कर्नाटक और गुजरात में एक-एक मौत हुई।

जिसके मुताबिक देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाथ 30 हजार 818 हो गई है। यह आंकड़े सुबह 8 बजे अपडेट किए गए हैं।

वहीं कोरोना वायरस में दैनिक सकारात्मकता 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Positivity Rate) 1.14 प्रतिशत आंकी गई है।

4.47 करोड़ के पार पहुंचे कोरोना के कुल मामले

देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के साथ कोविड के कुल मामले 4.47 करोड़ (4,47,00,667) दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड के सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.02 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है।

भारत में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 05 हजार 316 कोविड टेस्ट के साथ अब तक कोविड का पता लगाने के लिए 92.07 करोड़ कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं।

1.19 प्रतिशत है मृत्यु दर

हालांकि कोरोनावायरस बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 61 हजार 922 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- Morning Top News 24 March 2023: राहुल गांधी पर क्यों हमलावर हुई भाजपा? पढ़ें प्रमुख खबरें

कल भी हजार से अधिक मामले हुए दर्ज

बता दें कि कल भी कोविड के हजार से अधिक मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कल भारत में संक्रमण के 1,300 नए मामले सामने आए थे।

जिसके बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,99,418 हो गई थी। वहीं, कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 7,605 पर पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें- कुपोषण दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं मिलेट्स, तैयार की गईं कई किस्में