Move to Jagran APP

देश में रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी सतर्क रहने की सलाह, सभी राज्यों में होगी मॉक ड्रिल

देश में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। आज भी कोरोना के हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से सतर्क रहने के लिए सभी राज्यों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। (फाइल फोटो)

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaPublished: Thu, 23 Mar 2023 02:53 PM (IST)Updated: Thu, 23 Mar 2023 02:53 PM (IST)
देश में रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी सतर्क रहने की सलाह, सभी राज्यों में होगी मॉक ड्रिल
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी सभी राज्यों को सतर्क रहने की सलाह

नई दिल्ली, एएनआई। भारत में एक बार फिर से लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से बचाव करने की सलाह दी है।

loksabha election banner

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) ने सभी राज्यों को सलाह दी कि वे कोविड-19 से लड़ने के लिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड के उपयुक्त व्यवहार की 5 गुना रणनीति अपनाएं।

सभी राज्यों में होगी मॉक ड्रिल

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया कि हम COVID-19 की तैयारियों को देखने के लिए एक और मॉक ड्रिल करेंगे। जल्द ही सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में मॉक ड्रिल की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, देश में टीकों की कुल 220.65 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

मंत्रालय ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि अभी तक अस्पताल में भर्ती होने में बढ़ोतरी के कोई सबूत नहीं मिले हैं। लेकिन फिर कोरोना महामारी के प्राकोप में आने से बचने के लिए सभी एहतियात बरते जाएं। 

बयान में कहा गया है कि प्रयोगशाला की निगरानी और सभी गंभीर तीव्र श्वसन रोग (एसएआरआई) मामलों की जांच करने की जरूरत है।

कोविड की सभी दवाओं की हो उपलब्धता

मंत्रालय ने राज्यों से सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में इन्फ्लुएंजा और कोविड 19 के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके अलावा राज्यों को पर्याप्त संख्या में निर्धारित बेड और स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए कहा है। 

यह भी पढ़ें- Amritpal Singh: भगोड़े अमृतपाल के थे खतरनाक इरादे, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर थी कब्जे की साजिश

कोरोना के हजार नए मामले आए सामने

वहीं आज फिर से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकंड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के हजारों नए मामले सामने आए हैं।

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,300 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 99 हजार 418 हो गई है।

वहीं, इलाज चल रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 7,605 पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- क्या अब राहुल की लोकसभा सदस्यता भी जाएगी? मोदी सरनेम विवाद में सजा के बाद कांग्रेस नेता के पास क्या हैं विकल्प


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.