Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में आधी से अधिक आबादी की उम्र 25 वर्ष से ज्यादा, जनसंख्या आयोग की रिपोर्ट से खुलासा

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jul 2020 06:03 AM (IST)

    भारत के महा पंजीयक एवं जनगणना आयुक्त की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश की आबादी में 25 साल से कम उम्र के लोगों का हिस्‍सा 46.9 फीसद है।

    भारत में आधी से अधिक आबादी की उम्र 25 वर्ष से ज्यादा, जनसंख्या आयोग की रिपोर्ट से खुलासा

    नई दिल्ली, पीटीआइ। भारत की आधी से ज्यादा आबादी की उम्र 25 वर्ष या इससे अधिक है। इसके विपरीत 25 साल से कम उम्र की आबादी 46.9 फीसद है। भारतीय जनसंख्या आयोग के रजिस्ट्रार जनरल की ओर तैयार किए गए सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम-2018 के अनुसार, देश में 25 साल से कम उम्र की पुरुष आबादी 47.4 जबकि महिला आबादी 46.3 फीसद है। हालांकि, इस आयुवर्ग में बिहार, उत्तर प्रदेश और केरल की आबादी राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 52.7 फीसद आबादी की उम्र 25 साल से कम

    बिहार में 25 वर्ष से कम उम्र की आबादी 57.2 फीसद है, जबकि वहां प्रजनन दर सबसे ज्यादा 3.2 फीसद है। उत्तर प्रदेश में 25 साल से कम उम्र की आबादी 52.7 फीसद है, जबकि प्रजनन दर के मामले में दूसरे स्थान पर है। वहां प्रजनन दर 2.9 फीसद है। 1.7 फीसद के साथ प्रजनन दर के मामले में केरल तीसरे स्थान पर है, जहां 25 साल से कम की आबादी 37.4 फीसद है। प्रजनन दर का निर्धारण किसी राज्य में प्रति महिला बच्चों के औसत के आधार पर किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र के मुकाबले शहरी क्षेत्र में प्रजनन दर कम होने के कारण वहां 25 साल से कम उम्र की आबादी भी कम है।

    बिहार में जन्मदर सबसे ज्यादा

    जन्मदर के मामले में बिहार सबसे आगे है। वहां की जन्मदर 26.2 फीसद है, जबकि 11.2 फीसद के साथ अंडमान-निकोबार सबसे निचले पायदान पर है। इसके विपरीत छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा आठ फीसद मृत्युदर है, जबकि सबसे कम दिल्ली में 3.3 फीसद है। जन्मदर का आंकलन प्रति हजार आबादी पर किया जाता है। भारत में मृत्युदर में काफी कमी आई है। वर्ष 1971 में जहां भारत में मृत्युदर 14.9 फीसद थी, वहीं वर्ष 2018 में घटकर 6.2 फीसद पर आ गई है।