Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानें दिल्ली-यूपी समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 07:01 AM (IST)

    Rain Alert दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम बदल गया है। दक्षिण भारत में बारिश फिर से शुरू हो गई है जबकि उत्तर भारत में गर्मी जारी है। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है। सोमवार को गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश देखने को मिली। भारी बारिश के कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    Hero Image
    महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Rain Alert: राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है। दक्षिण भारत में एक बार फिर से बारिश (Rain Alert) का दौर शुरू है। कई जगहों पर रिकॉर्ड बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, उत्तर भारत के कई राज्यों में अभी भी गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है। वहीं, सोमवार को गुजरात और मुंबई में भारी बारिश देखने को मिली। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

    मुंबई में बारिश के कारण जलभराव

    सोमवार को मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर देखने को मिला। बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वहीं, नवी मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश से रेलवे परिसर में जलभराव देखने को मिला जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश को लेकर ऑरेंज और पालघर में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

    गुजरात में बारिश से बिगड़े हालात

    गुजरात में लगातार भारी बारिश के कारण हालात खराब हो गए हैं। कई जगहों पर बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    इस बीच राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के विभिन्न जिलों में भारी बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टरों को नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा के लिए कदम उठाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप लोगों को तत्काल प्रभाव से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और रुके हुए पानी की तेजी से निकासी, बिजली और खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य और जीवन रक्षक दवाओं सहित मामलों में पूरी सतर्कता और दूरदर्शिता के साथ तैयार रहने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टरों से यह भी आग्रह किया गया है कि वे नागरिकों को भारी बारिश में सावधान रहने और नदियों, नालों या बहते पानी को पार न करने के निर्देश देते रहें।

    यह भी पढ़ें: Bihar Monsoon 2025: मानसून के लिए अभी करना होगा और इंतजार, मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट

    यूपी में कैसा रहेगा मौसम

    भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 16 से 22 जून के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट से भारी बारिश की संभावना है। जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। इसके अलावा 16 और 17 जून को राजस्थान में वज्रपात की संभावना है। उत्तराखंड में भी अगले 4 दिनों तक तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। वहीं, दिल्ली में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है। 

    यह भी पढ़ें: UP Weather: आंधी-बारिश व बिजली गिरने से 30 की मौत, गर्मी ने ली सात की जान; देखें आने वाले छह दिनों के मौसम का हाल

    आगे देश में कैसा रहेगा मौसम?

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 16-18 जून के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक में कई जगहों पर हल्की से मध्य बारिश की संभावना है। वहीं, कुछ जगहों पर तेज हवाएं चल सकती है।

    इसके अलावा 16-18 जून के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है, 16 तारीख को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है।

    अपने शहर के मौसम के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।