हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, देहरादून में 18 की मौत; पढ़ें दिल्ली और यूपी समेत अन्य राज्यों के मौसम का हाल
IMD Weather Update उत्तर भारत से मानसून की वापसी शुरू हो गई है लेकिन यूपी-बिहार में अभी भी बारिश का अलर्ट जारी है। पहाड़ी राज्यों में भारी तबाही मची है। हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश का तांडव जारी रहेगा। दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में आज तेज बारिश होने की उम्मीद है। दिल्ली एनसीआर में अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना है। यूपी में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कई महीनों की मूसलाधार बारिश के बाद अब मानसून उत्तर भारत से विदा लेने लगा है। मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है। हालांकि, कुछ राज्यों को अभी भी बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है। खासकर यूपी-बिहार में आज मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पहाड़ी राज्यों में बादल फटने, भूस्खलन और फ्लैश फ्लड्स से भारी तबाही मची हुई है। पहाड़ी राज्यों को भी बारिश से जल्द ही राहत मिल जाएगी। वहीं दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में आज तेज बारिश होने की उम्मीद है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों से मानसून ले चुका है। वहीं, देश के बाकी राज्यों में मानसून की वापसी जारी है। दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में अगले 3 दिन तक तेज बारिश की संभावना है।
हिमाचल-उत्तराखंड में मची तबाही
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। उत्तराखंड में अब तक सामान्य से 22 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की 46 घटनाएं सामने आईं, जिसके कारण 140 से अधिक भूस्खलन और 97 फ्लैश फ्लड्स की घटनाएं देखी गईं।
हिमाचल और उत्तराखंड में रात भर बारिश होती रही। बारिश के तेज बहाव में 5 लोगों बह गए। वहीं, देहरादून में 18 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोगों के फंसे होने की संभावना है। दोनों राज्यों में आज भी बारिश का तांडव जारी रहेगा।
दिल्ली एनसीआर में 3 दिन तक होगी बारिश
दिल्ली एनसीआर में अगले 3 दिनों तक मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है। दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में आज घने बादल छाए रहेंगे। 16, 17 और 19 सितंबर को दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों ने तेज बरसात देखने को मिल सकती है। बारिश के बाद तापमान कम होगा, जिससे मौसम भी काफी हद तक ठंडा हो जाएगा।
यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश में आज मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ मेघगर्जन, वज्रपास और बिजली गिरने की संभावना जताई है। अगले 48 घंटों में लखनऊ समेत सूबे के 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश होगी। IMD ने अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर समेत आसपास के जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान और सारण समेत कई जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना और गया जी छोड़कर आसपास के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
महाराष्ट्र में भी अलर्ट
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के भी कई जिलों में तेज बरसात का अनुमान लगाया है। पुणे समेत ठाणे, रायगढ़, सतारा, और छत्रपति संभाजी नगर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मुंबई समेत आसपास के इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा नासिक, पालघर और नागपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।