'कुछ देशों को डर है कि...', ट्रंप टैरिफ को लेकर मोहन भागवत का अमेरिका पर निशाना
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बिना नाम लिए अमरीका पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत पर टैरिफ इसलिए लगाया गया क्योंकि उन्हें डर है कि भारत मजबूत हुआ तो उनका क्या होगा। उन्होंने कहा कि कुछ देश भारत की प्रगति से डरते हैं। उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे उसी को साथ लेकर चल रहे हैं जिसने यह सब किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बिना नाम लिए अमरीका पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत पर टैरिफ इसलिए लगाया गया, क्योंकि उन्हें डर है कि भारत मजबूत हुआ तो उनका क्या होगा। मोहन भागवत ने यह बात शुक्रवार को नागपुर में ब्रह्मकुमारीज के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कही।
संघ प्रमुख ने कहा कि कुछ देश भारत की प्रगति से डरते हैं। इसलिए उस पर आर्थिक दबाव बनाने जैसे कदम उठाते हैं। ऐसे कदम सिर्फ स्वार्थी सोच का नतीजा हैं। भागवत ने कहा कि यदि हमारे अंदर ही कोई दुश्मन नहीं है, तो कोई बाहर वाला हमारा दुश्मन नहीं है।
ज्ञान मिलने से डर और भेदभाव खत्म हो गया - मोहन भागवत
पहले हम सांपों से डरते थे। लेकिन जब हमें पता चला कि सभी सांप जहरीले नहीं होते, तो अब हम सांपों को पकड़कर उन्हें जंगल में छोड़ आते हैं। क्योंकि ज्ञान मिलने से डर और भेदभाव खत्म हो गया है। इसी कड़ी में मोहन भागवत ने कहा कि लोगों को डर है कि कोई और मजबूत हो गया, तो उनका क्या होगा। अगर भारत मजबूत हो गया, तो वह कहां रहेंगे। इसलिए उन्होंने टैरिफ लगा दिया।
‘मैं और मेरा’ ही वास्तव में ‘हम और हमारा’ है- मोहन भागवत
भागवत ने पाकिस्तान का भी नाम लिए बगैर कहा कि वे उसी को साथ लेकर चल रहे हैं, जिसने यह सब किया। वह समझते हैं कि ये (पाकिस्तान) हमारे साथ रहेगा, तो हम भारत पर थोड़ा दबाव डाल सकते हैं। यह सब ‘मैं और मेरा’ के खेल में होता है। जब लोग समझ जाते हैं कि ‘मैं और मेरा’ ही वास्तव में ‘हम और हमारा’ है, तो सभी मुद्दे समाप्त हो जाते हैं। आज दुनिया को ऐसे ही एक समाधान की आवश्यकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।