MP News: दो दिन के दौरे पर इंदौर पहुंचे मोहन भागवत, कार्यों का देखेंगे लेखा-जोखा; देंगे स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात
दो दिनी प्रवास पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत शनिवार को पंतवैध कालोनी स्थित संघ कार्यालय सुदर्शन पहुंचे। यहां उन्होंने चुनिंदा पदाधिकारियों से चर्चा की। वे रविवार को सुबह 9 बजे से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर स्कीम नंबर 78 में में मालवा प्रांत की सदभाव बैठक एवं शाम 5 बजे श्री गुरुजी सेवा न्यास के प्रकल्प माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र पर कैंसर केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे।

जेएनएन, इंदौर। दो दिनी प्रवास पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत शनिवार को पंतवैध कालोनी स्थित संघ कार्यालय सुदर्शन पहुंचे। यहां उन्होंने चुनिंदा पदाधिकारियों से चर्चा की। वे रविवार को सुबह 9 बजे से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर स्कीम नंबर 78 में में मालवा प्रांत की सदभाव बैठक एवं शाम 5 बजे श्री गुरुजी सेवा न्यास के प्रकल्प माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र पर कैंसर केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे।
सद्भाव बैठक तीन सत्र में होंगी
सद्भाव बैठक तीन सत्र में होंगी। इसमें हर एक सत्र 90 मिनिट का रहेगा। पहले सत्र में चयनित वर्ग के अपने कार्यों का लेखा-जोखा रखेंगे। साथ ही इसके प्रभाव की जानकारी भी साझा की जाएगी। दूसरा सत्र भोजन के बाद होगा।
राष्ट्र निर्माण के लिए स्व के जागरण पर संबोधित करेंगे भागवत
इसके लिए प्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था संघ के विभाग के अनुसार रखी गई।इसका उद्देश्य आपसी समन्वय व संवाद एक दूसरे से परिचय बढ़ाना है। अंतिम सत्र में सरसंघचालक का उदबोधन होगा। इसमें वे पंच परिवर्तन के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए स्व के जागरण पर संबोधित करेंगे।
साथ ही अगामी कार्य योजना को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक के लिए 15 जिलों के 180 वर्ग के 300 प्रतिनिधियों का आगमन सुबह 9 बजे शुरू होगा। स्वल्पाहार के बाद बैठक शुरू होगी।
मालवा प्रांत के सामाजिक सदभाव के संयोजक दिनेश गुप्ता बताते पंच परिवर्तन की शुरुआत श्री गुरुजी जन्म शताब्दी वर्ष 2006 से संपूर्ण देश में स्वयंसेवक व जाति समाज प्रमुखों ने आरंभ किया था।
जिला व तहसील स्तर पर बैठकें आयोजित होंगी
जिला व तहसील स्तर पर इसके लिए सतत बैठकें आयोजित की जाती है। यह पहला मौका है जब प्रांतीय स्तर पर सघ प्रमुख की उपस्थिति में सदभाव बैठक आयोजित की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।