Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ड्रैगन और हाथी को एकजुट होना पड़ेगा...', PM मोदी से मुलाकात पर और क्या बोले चीनी राष्ट्रपति?

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 03:35 PM (IST)

    Modi Xi Jinping Meet SCO Summit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 साल बाद चीन दौरे पर गए जहां उन्होंने राष्ट्रपति शी चिनफिंग से द्विपक्षीय वार्ता की। शी चिनफिंग ने कहा कि अब ड्रैगन और हाथी को एकजुट होना होगा जो दोनों देशों के लिए बेहतर होगा। उन्होंने भारत-चीन के रिश्तों की नई शुरुआत का भी उल्लेख किया और एशिया में शांति स्थापित करने पर जोर दिया।

    Hero Image
    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी। फोटो- पीटीआई

    डिजिटल डेस्क, तियानजिन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 साल बाद चीन के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की। वहीं, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि अब समय आ गया है कि ड्रैगन और हाथी को एकजुट होना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शी चिंनफिंग के अनुसार, यह भारत और चीन दोनों के लिए बेहतर होगा। दो प्राचीन सभ्यताओं और दुनिया के सबसे अधिक जनसंख्या वाले दोनों देश ग्लोबल साउथ का अहम हिस्सा हैं। अच्छे पड़ोसी बनकर हम एक-दूसरे की ताकत बन सकते हैं, इसके लिए ड्रैगन और हाथी को साथ में नाचना होगा।

    शी चिनफिंग ने कहा-

    पीएम मोदी से दोबारा मिलना और SCO सम्मेलन के लिए चीन में उनका भव्य स्वागत करना मेरे लिए खुशी की बात है।

    चीनी राष्ट्रपति ने और क्या कहा?

    पीएम मोदी की तरफ इशारा करते हुए शी चिनफिंग ने कहा, "पिछले साल कजान में आपकी और मेरी सफल बैठक हुई थी। भारत-चीन रिश्तों की एक नई शुरुआत हुई थी। आज फिर दुनिया बड़े बदलावों की तरफ बढ़ रही है। अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां काफी चिंताजनक हैं। भारत और चीन दोनों प्राचीन सभ्यता हैं और ग्लोबल साउथ के भी सदस्य हैं। हमारे कंधे पर इस पूरे क्षेत्र का दारोमदार है। हमें एशिया समेत पूरी दुनिया में शांति स्थापित करने पर जोर देना चाहिए।"

    पीएम मोदी क्या बोले?

    भारत और चीन के रिश्तों को 75 साल पूरे हो चुके हैं। शी चिनफिंग से मुलाकात पर पीएम मोदी ने कहा कि सीमा पर विवाद के बाद दोनों देशों ने शांति का रास्ता चुना और एक समझौते तक पहुंचे। कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हो गई है। दोनों देशों में सीधी फ्लाइट्स उड़ान भर रही हैं। इस साझेदारी से 2.8 अरब लोगों को फायदा होगा।

    (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- SCO Summit LIVE: मानसरोवर यात्रा से सीधी उड़ान तक... मोदी-चिनफिंग में क्या हुई बात?

    comedy show banner